खटीमा: सप्ताह भर से गन्ना नहीं तुलने से भड़के किसान, केंद्र प्रभारी को घेरा
किसान बोले- केंद्र में काफी मात्रा में पहुंच रहा गन्ना, लेकिन तुल रहा बहुत कम
गन्ना क्रय केंद्र नौसर कुटरा का मामला
खटीमा, अमृत विचार। सप्ताह भर से गन्ना तौल न होने से भड़के किसानों ने नौसर कुटरा के गन्ना क्रय केंद्र में हंगामा काटा और केंद्र प्रभारी का घेराव कर रोष जताया। उन्होंने तत्काल तौल सुचारू न होने पर आंदोलन की धमकी दी। 
रविवार को एक सप्ताह से खड़ी गन्ना लदी ट्राली की तौल न होने से परेशान किसान भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष गुरसेवक सिंह के साथ गन्ना सेंटर नौसर कुटरा आ धमके। किसानों ने गन्ना सेंटर इंचार्ज नरेंद्र सिंह भंडारी का घेराव कर रोष जताया। गन्ना सेंटर इंचार्ज भंडारी का कहना है कि ट्रांसपोर्ट की कमी से गन्ने की अधिक तौल नहीं हो पा रही है।
प्रतिदिन लगभग 300 से 400 कुंटल ही गन्ना तुल पा रहा है। जबकि प्रतिदिन 700 से 800 कुंटल गन्ने की तौल होनी चाहिए। इस दौरान भाकियू के जिला अध्यक्ष ने सितारगंज फैक्ट्री के जीएम और सीसीओ अधिकारी से फोन पर वार्ता की और केंद्रों की स्थिति बताई और समय से किसानों के गन्ने की खरीद न होने का कारण जीएम व सीसीओ अधिकारी से पूछा।
किसानों ने बताया कि गन्ना सेंटर पर किसानों की लगभग 35 से 40 ट्राली एक सप्ताह से खड़ी हैं। जिनमें लदा गन्ना खराब होने लगा है। किसानों ने लक्ष्य पूर्ण होने पर भी सवाल उठाया।
इस दौरान भाकियू जिला अध्यक्ष सिंह के साथ यूनियन ब्लाक अध्यक्ष अवतार सिंह, किसान अशोक कुमार, अयोध्या सिंह, हलीम अहमद, अनुराग सिंह, जय चंद्र, राकेश, प्रमोद कुमार, दिलीप, राजेंद्र प्रसाद, धर्मेंद्र, सुरेंद्र शर्मा, पत्रम मसीह, बाधू राणा, विनय प्रकाश, सुभाष मौर्या, पवन कुमार, जॉन मसीह, सुरेंद्र मल, रामायण, पीर मोहम्मद समेत अनेक किसान मौजूद रहे।
