हरदोई : शहीद उद्यान में मिला शव,जांच में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, हरदोई। शहर के शहीद उद्यान में शनिवार की शाम को एक 25 वर्षीय युवक का शव फांसी पर लटकता हुआ देखा गया। इसका पता होते ही वहां सनसनी फैल गई। खबर लिखे जाने तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी थी।

बताया जाता है कि शहीद उद्यान के जेल रोड फाटक स्थित रास्ते पर पड़ने वाले आम के पेड़ में युवक का शव लटकता देखा गया। मफलर से लटक रहे शव का पता होते ही वहां भीड़ लग गई।

इसका पता ऐसे हुआ जब वहीं पर एक रेस्टोरेंट से कुछ लोगों ने बाहर की तरफ झांका। जानकारी होते ही एसएचओ कोतवाली शहर संजय पाण्डेय और उनकी टीम मौके पर पहुंची। शिनाख्त के लिए शव की जामा तलाशी ली, लेकिन कोई ऐसी चीज़ नहीं बरामद हुई। खबर लिखे जाने तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी थी। पुलिस छानबीन कर रही है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : एकेटीयू के कुलपति पीके मिश्रा हटाये गए

संबंधित समाचार