बरेली: नहीं थम रही अवैध वेंडरिंग तो फिर चला आरपीएफ का डंडा, पकड़े पांच अवैध वेंडर्र

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

मनमाने दामों पर यात्रियों को बेच रहे थे खाने पीने का सामान

बरेली, अमृत विचार। ट्रेनों के अंदर अवैध रूप से वेंडरिंग थमने का नाम नहीं ले रही है। बिना किसी वैध लाइसेंस के ट्रेनों में यात्रियों को खाने-पीने का सामान बेचने वालों के कारण ट्रेनों व यात्रियों की सुरक्षा का सवाल भी बना रहता है। यह अवैध वेंडर आये दिन ट्रेनों के अंदर चेनपुलिंग तक करते हैं। जिसकी वजह से ट्रेनें लेट हो जाती हैं। लिहाजा आरपीएफ ने अब इनके खिलाफ सख्ती से कार्रवाई शुरू कर दी है। आरपीएफ ने वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस से पांच अवैध वेंडरों को गिरफ्तार कर रेलवे एक्ट में कार्रवाई की।

शुक्रवार रात आरपीएफ की टीम ने 19407 वाराणसी साप्ताहिक एक्सप्रेस में छापा मारा तो अवैध रूप से वेंडरिंग करने वालों में खलबली मच गई। इस दौरान वेंडरों के मेडिकल व लाइसेंस आदि चेक किए गए तो पांच वेंडर अवैध मिले। इनसे आरपीएफ ने वैध दस्तावेज मांगे तो दिखा नहीं पाए। आरपीएफ को बताया कि अक्सर मुरादाबाद-बरेली रूट पर यात्रियों को खाने पीने का सामान बेचकर आजीविका चलाते हैं। 

जिसके बाद आरपीएफ अवैध वेंडरों को बरेली जंक्शन आरपीएफ पोस्ट ले आई। मनीष कश्यप निवासी गांव करगैना थाना सुभाषनगर, प्रेम कुमार निवासी मढ़िनाथ थाना सुभाष नगर, गौरव कुमार निवासी आंवला, अनुज मिश्रा निवासी शांति बिहार सुभाष नगर, रोहित कश्यप निवासी करनैल गंज जिला गोंडा के खिलाफ रेलवे एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की गई। आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक अभिषेक बिजारणिया ने बताया कि अवैध रूप से वेंडरिंग करने वालों की धरपकड़ जारी रहेगी, फिलहाल पकड़े गए आरोपियों पर कार्रवाई कर कोर्ट में पेश किया गया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: जंक्शन पर एसी मेंटिनेंस शेड के लिए मिले 10 करोड़ 

संबंधित समाचार