रुद्रपुर: हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से टैंकर हेल्पर की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। शुक्रवार की देर रात टैंकर की सफाई करते वक्त हाईटेशन बिजली की चपेट में आकर टैंकर हेल्पर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक मध्य प्रदेश का रहने वाला है।

पुलिस ने घटना की जानकारी लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

जानकारी के अनुसार 23 वर्षीय राजेंद्र सिंह कंवर निवासी ग्राम जय सिंहनगर शहडोल मध्य प्रदेश रामपुर निवासी टैंकर चालक रामपाल के साथ हेल्पर का काम करता था। शुक्रवार को वह चालक के साथ रुद्रपुर आया था और पेट्रोल पंप पर तेल उतरवाने के बाद चालक ने टैंकर गांव मलसा गिरधरपुर के समीप खड़ा कर दिया और हेल्पर से टैंकर की सफाई करने को कहा।

जिस पर हेल्पर ने टैंकर पर खड़े होकर जैसे ही वाइपर से सफाई शुरू की अचानक वाइपर का हत्था ऊपर से जा रही हाईटेशन तार से टकरा गया। युवक हाईटेशन तार की चपेट में आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर बगवाड़ा पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।