IND vs AUS Test series : ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा- हमारे पास स्पिन विभाग में काफी विकल्प हैं

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

'निश्चित रूप से हम ऐसे गेंदबाजों का चयन करेंगे जिनके बारे में हमें लगेगा कि वे 20 विकेट चटका लेंगे'

बेंगलुरू। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने शनिवार को कहा कि उनकी टीम स्पिन संयोजन के बारे में ज्यादा सोच-विचार नहीं कर रही है क्योंकि उनके पास गुरुवार से नागपुर में भारत के खिलाफ शुरू हो रही चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिये अनुभवी ऑफ स्पिनर नाथन लियोन की मदद के लिए काफी विकल्प मौजूद हैं।

भारत का दौरा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लियोन का साथ देने के लिये मिचेल स्वेपसन के साथ ऊंगली के स्पिनर एश्टोन एगर को शामिल किया है। कमिंस ने भारत पहुंचने के बाद पहली बार मीडिया से बातचीत करते हुए पत्रकारों से कहा, जब मिचेल स्टार्क वापसी करेगा तो हमारे पास ऊंगली और कलाई की स्पिन और बायें हाथ से तेज गेंदबाजी के काफी विकल्प हैं। 

 उन्होंने कहा, निश्चित रूप से हम ऐसे गेंदबाजों का चयन करेंगे जिनके बारे में हमें लगेगा कि वे 20 विकेट चटका लेंगे। लेकिन हम इसमें कितने स्पिनर और कितने तेज गेंदबाज चुनेंगे, इसके बारे में अभी तक शत प्रतिशत सुनिश्चित नहीं हैं।  टीम में दो स्पिनरों के आक्रमण को शामिल करने के बारे में पूछने पर कमिंस ने कहा, ‘‘निश्चित रूप से यह परिस्थितियों पर निर्भर करेगा। विशेषकर पहले टेस्ट में। जब हम नागपुर पहुंचेंगे, तभी देखेंगे।  ऑस्ट्रेलियाई टीम सोमवार को नागपुर के लिये रवाना होने से पहले यहां ट्रेनिंग करेगी। 

उन्होंने कहा, अच्छी चीज है कि एगर जैसा खिलाड़ी हमारी पिछली टीम में था, स्वेपसन पिछले दो विदेशी दौरों में खेला इसलिये थोड़ा अनुभव है।  उन्होंने कहा, (टॉड) मर्फी (ऑफ स्पिनर) पिछले दौरे में खेले थे। हमें लगता है कि हमारे पास लियोन की मदद के लिये इस विभाग में काफी खिलाड़ी हैं।  कमिंस (29 वर्ष) ने भी यह भी कहा कि मध्यक्रम बल्लेबाज ट्रेविस हेड के रूप में भी उनके पास ऑफ स्पिन विकल्प मौजूद हैं। 

उन्होंने कहा हां, ट्रेविस हेड भी काफी अच्छी ऑफ स्पिन फेंकता है। हमारे पास चीजों का संतुलन है। हमारे पास चुनने के लिए काफी वैराइटी है। हमने अभी तक गेंदबाजी लाइन तय नहीं किया है।  स्पिन गेंदबाजी के बारे में इतनी बातें हो रही हैं लेकिन कमिंस ने कहा कि उनकी टीम को अपने खतरनाक तेज गेंदबाजी आक्रमण को नहीं भूल सकती। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि कभी कभार आप स्पिनरों के बारे में बात करते हुए आप भूल जाते हो कि हमारे पास सभी तरह की परिस्थितियों के लिये काफी तेज गेंदबाज मौजूद हैं। 

ये भी पढ़ें :  India vs Australia : ऑस्ट्रेलिया जीत सकती है Test Series, इस बार भारत घर पर कमजोर, चैपल ने दिया बयान

 

संबंधित समाचार