हमीरपुर : संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटकता मिला बच्चे का शव

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार,हमीरपुर। कस्बे में गुरुवार को मोबाइल के खेल खेलने के साथ एक बालक ने ऐसा खेल शुरू किया कि उसने अपने कमरे का दरवाजा बंदकर एक स्टूल के सहारे पंखे से लटकर अपनी जान गंवा दी। कुछ देर बाद बाहर से आई मां को बेटे की याद आई। तलाश कर देखा तो कमरे का दरवाजा बंद मिला।

खिड़की से झांक कर देखा तो मां के होश उड़ गए। दरवाजा तोड़कर बच्चे को उतारा गया। उसके बाद बच्चे को कस्बे के सरकारी अस्पताल लाया गया। जहां पर डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मदारपुर निवासी गुलाम वहीद कस्बे के मोहल्ला फत्तेपुर में काफी समय से एक किराए के मकान में ऊपरी मंजिल में रहता है। गुलाम ट्रक चालक है। उसकी पत्नी सोनी अपने पुत्र अयान (9) के साथ रहती थी। अयान ताज पब्लिक स्कूल में कक्षा यूकेजी में पढ़ता था।

मृतक बालक की मां सोनी ने बताया कि वह पड़ोस में चली गई। बेटा दोपहर में मोबाइल में गेम देखता रहा। इसी बीच उसने कमरा अंदर से बंद कर फांसी लगा ली। जब वह आई तो अंदर से कमरा बंद मिला, किसी तरह उसके पास गई तो सांसे चल रही थीं। तब उसे लेकर कस्बे के सरकारी अस्पताल गई। जहां डाक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

स्कूल के प्रबंधक फरीद अहमद ने बताया कि अयान उनके स्कूल में पढ़ता था। बताया कि पिता गुलाम को सूचना दी है वह आ रहे हैं। इस मामले में सीओ विवेक यादव का कहना है कि बच्चे के द्वारा मोबाइल देखने की जानकारी मिली है। अभी पुलिस को मोबाइल नहीं मिला है। जांच कराई जा रही है। इस घटना को लेकर परिजनों में कोहराम मचा है।

यह भी पढ़ें : हरदोई : निपुण भारत मिशन को फतह करने के लिए दौड़ी एलईडी वैन

संबंधित समाचार