हल्द्वानी: रुद्रप्रयाग, हरिद्वार, देहरादून और उत्तरकाशी टीम बनी विजेता
हल्द्वानी, अमृत विचार। राज्य स्तरीय अंडर-17 हॉकी प्रतियोगित स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में 15 टीमों ने सहभागिता की जिसमें 200 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच हरिद्वार एवं कोटद्वार के बीच खेला गया जबकि दूसरा मैच अल्मोड़ा और रुद्रप्रयागर के बीच हुआ। तीसरा मैच उत्तरकाशी और रानीखेत के बीच मुकाबला हुआ। अंतिम मैच स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून और टनकपुर के बीच खेला गया। प्रतियोगिता में सभी टीमों ने अपना सर्वोच प्रदर्शन किया।
गुरूवार को हुए प्रतियोगिता में कर्मस हरिद्वार ने 1-0 से गोल कर विजेता बनी जबकि रुद्रप्रयाग ने 4-0 से गोल करके अगले राउंड में जगह बनाई। उत्तरकाशी ने रानीखेत को 1-0 से मात दे कर विजेता बनी जबकि स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून ने टनकपुर को 5-0 से करारी शिकस्त दी। प्रतियोगिता का शुभारंभ कुआऊं मंडलायुक्त दीपक ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
मुख्य अतिथि के तौर पर ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी हेम कांडपाल मौजूद रहे। मंडलायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि समय-समय पर इस तरह के खेलों के आयोजन होते रहने चाहिए। इस तरह की प्रतियोगिता से खिलाड़ियों की प्रतिभा को बल मिलता है। इस मौके पर जिला क्रिड़ा अधिकारी रसिका सिद्दीकी, विमला रावत, विनोद शर्मा, गौरव खोलिया, लोकेश नेगी आदि लोग उपस्थित रहे।
