संभल : फंदे पर लटका मिला महिला का शव, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अकबरपुर की घटना, बिना कार्रवाई के ही किया अंतिम संस्कार

गुन्नौर (संभल), अमृत विचार। गुन्नौर कोतवाली क्षेत्र के गांव अकबरपुर में कमरे में महिला का शव फंदे पर लटका मिला। बिना कानूनी कार्रवाई के ही परिजनों ने महिला का अंतिम संस्कार कर दिया। अकबरपुर गांव में बुधवार को सोमवीर की पत्नी कांति रोजाना की तरह रात को अपने कमरे में सोई थी। सुबह जब कांति कमरे से बाहर नहीं आई तो परिजनों ने कमरे का दरवाजा खोलकर देखा। कमरे में उसका शव छत में कूड़े के सहारे फंदे से लटका देख परिजनों के होश उड़ गए। कांति की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 परिजनों ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया। कांति की तीन बेटियां हैं। बड़ी बेटी आठ साल की है। वहीं गुन्नौर कोतवाली प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि महिला की मौत को लेकर कोई जानकारी नहीं है

चंदवार में बंदर ने दो मासूम समेत चार लोगों को काटा
संभल/ओबरी। असमोली थाना क्षेत्र में बंदर ने जमकर उत्पात मचाया। हमलावर हुए बंदर ने दो मासूम समेत चार लोगों को काट लिया। परिजनों ने किसी तरह बंदर को भगाया। युवक बंदर के काटने से घायल मासूम बेटे को इंजेक्शन लगवाने के लिए सीएचसी पहुंचा तो बाजार से सिरिंज मंगवाई गई। थाना क्षेत्र के गांव चंदवार में बुधवार शाम अचानक एक बंदर हमलावर हो गया। बंदर उत्पात मचाने के दौरान कई घरों में पहुंचा और लोगों को काटा। बंदर के काटने से खुर्शीद, छह वर्षीय अदनान पुत्र नूर मोहम्मद, नसरीन पत्नी नबी हसन और सात वर्षीय बेटी शाहेनूर घायल हो गईं। परिजनों ने किसी तरह लाठी डंडे लेकर बंदर को भगाया। गुरुवार को नूर मोहम्मद मासूम अदनान को इंजेक्शन लगवाने के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा। काफी देर तक इधर-उधर घूमता रहा। आरोप है कि कर्मचारियों ने नूर मोहम्मद से बाजार से सिरिंज लाने के लिए कहा। वह सिरिंज लेकर पहुंचा तब जाकर अदनान को इंजेक्शन लग सका।

ये भी पढ़ें :  संभल : पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्करों को लगी गोली, एक सिपाही भी घायल

संबंधित समाचार