Ashes Series : चोट से उबरने की प्रक्रिया में सही दिशा में आगे बढ़ रहे Jonny Bairstow, एशेज वापसी के लिए प्रतिबद्ध 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

 बेयरस्टो ने हालांकि एशेज तक वापसी के बारे में सकारात्मक हैं लेकिन उन्होंने वापसी की सही तारीख नहीं बताई

लंदन। इंग्लैंड के मध्यक्रम बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो घरेलू एशेज श्रृंखला के लिए राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं क्योंकि वह चोट से उबरने की प्रक्रिया में सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। पिछले साल सितंबर में वह गोल्फ कोर्स में फिसल गये थे और उनकी टांग में चोट लगी थी तथा उनका टखना 'डिस्लोकेट' (अपनी जगह से हट जाना) हो गया था जिस कारण वह ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप और फिर पाकिस्तान के दौरे में नहीं खेल पाये थे। फिर बेयरस्टो को पैर की सर्जरी करानी पड़ी। 

एशेज इस साल जून-जुलाई में आयोजित की जायेगी और अगर यह 33 साल का खिलाड़ी पूरी तरह फिट हो जाता है तो वह टीम में चुने जाने के लिये पहली पसंद होंगे क्योंकि वह इंग्लैंड की बल्लेबाजी को मजबूती प्रदान करते हैं। पिछले साल बेयरस्टो बेहतरीन फॉर्म में थे, उन्होंने चार टेस्ट शतक जड़े थे लेकिन फिर उन्हें यह चोट लग गई। 

'यार्कशर पोस्ट' के अनुसार बेयरस्टो ने बुधवार को मेरिलबोन क्रिकेट क्लब के 'स्पिरिट ऑफ क्रिकेट' पैनल में कहा, 'इसमें (पैर की चोट में) सुधार हो रहा है, हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। चोट को लगे अब साढ़े चार महीने के करीब हो गये हैं।  बेयरस्टो ने हालांकि एशेज तक वापसी के बारे में सकारात्मक हैं लेकिन उन्होंने वापसी की सही तारीख नहीं बताई। उन्होंने कहा, मुझे अभी तक वापसी के लिये कोई तारीख नहीं मिली है, मैं सर्जन को इस महीने के अंत में दिखाऊंगा तो इंतजार कर रहा हूं कि यह कैसा रहता है। लेकिन चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं। 

ये भी पढ़ें :  ड्रेसिंग रूम में नस्लीय और धमकाने जैसे हंसी मजाक से बचें क्रिकेटर्स, इंग्लैंड के पूर्व कप्तान एंड्रयू स्ट्रॉस का आग्रह

 

संबंधित समाचार