बरेली: अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर कार्रवाई नहीं कर पा रहा विभाग

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

10 दिन पहले शासन ने जिले में संचालित अवैध सेंटरों की दी थी सूची, कुछ ही केंद्रों पर जांच कर लौट आई टीम, जिम्मेदारी कर ली पूरी

बरेली, अमृत विचार। जिले में बड़ी संख्या में अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित हो रहे हैं। जिसके चलते मरीजों की जान से खिलवाड़ हो रहा है। बीते दिनों शासन ने प्रदेश भर में संचालित हो रहे अवैध अल्ट्रासाउंड सेंटरों की सूची स्वास्थ्य विभाग को जारी कर कार्रवाई के आदेश दिए थे। इस आदेश को मिले करीब 10 दिन हो चुके हैं, मगर कुछ ही सेंटरों पर जांच के लिए विभागीय टीम गई। इससे अफसरों पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

60 सेंटर किए हैं चिन्हित
शासन की ओर से स्वास्थ्य विभाग को जो सूची जारी की गई है, उसमें जिले में 60 अल्ट्रासाउंड सेंटर अवैध रूप से संचालित होने की बात कही गई है। आदेश मिलने के बाद पीसी-पीएनडीटी के नोडल अधिकारी डा. हरपाल सिंह ने कुछ सेंटरों पर छापेमारी कर कार्रवाई की लेकिन अधिकतर सेंटरों तक टीम नहीं पहुंच पाई है। नोडल अधिकार डा. हरपाल सिंह ने बताया कि शासन के आदेश के अनुपालन में लगातार अल्ट्रासाउंड सेंटरों की जांच कर कार्रवाई की जा रही है। अभियान आगे भी जारी रहेगा।

ये भी पढ़ें- बरेली कॉलेज के शिक्षक संघ के पदाधिकारी चुने जाएंगे निर्विरोध

संबंधित समाचार