मथुरा: 28 फरवरी को खेली जाएगी ब्रज की लट्ठमार होली, व्यवस्थाएं करने के निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

मथुरा, अमृत विचार। बसंत पंचमी को ब्रज में होली का डांडा गढ़ने के बाद अब प्रशासन भी होली की तैयारियों में जुट गया है। ब्रज में बरसाने की होली विश्व प्रसिद्ध हैं। इसके साथ ही नंदगांव की लट्ठमार होली, दाऊजी का हुरंगा, गोकुल की छड़ीमार होली, मथुरा व वृन्दावन की रंगभरनी एकादशी होली भी आकर्षण का केंद्र रहती है। इस बार बुंदेलखंडी एवं भोजपुरी रस के साथ आयोजन होंगे। 28 फरवरी को बरसाने की प्रसिद्ध होली का आयोजन होगा।

यह भी पढ़ें- मथुरा: हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत कांग्रेसी पहुंचे अधिवक्ताओं के द्वार, सौंपी BJP की चार्जशीट

बृज की प्रसिद्ध होली के रंगोत्सव कार्यक्रम को हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के लिए प्रदेश के पर्यटन एवं सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह एवं गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बुधवार को बरसाना में ब्रज तीर्थ विकास परिषद एवं जनपद के आला अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में बरसाना की लट्ठमार होली, नंदगांव की होली एवं ब्रज के अन्य स्थान पर होने वाली होली को भव्यता एवं दिव्यता से मनाये जाने की तैयारियों पर गहन विचार विमर्श किया गया। 

इस दौरान पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने कहा है कि ब्रज के सभी स्थानों पर होने वाली होली के कार्यक्रमों में किसी प्रकार की कोई कमी न रहे। देश के विभिन्न प्रांतों के साथ अंतरराष्ट्रीय पर्यटक भी ब्रजभूमि से लगाव रखते है। लोगों को भी इसमें शामिल करने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसलिए शान्ति व्यवस्था हेतु समुचित पुलिस बल एवं मजिस्ट्रियल ड्यूटी लगाई जाए।

यात्रियों के आवागमन को परिवहन की व्यवस्था के लिए 150 बसों का संचालन किया जाए। लोक निर्माण विभाग रोड की मरम्मद, मन्दिर परिसर में बैरिकेडिंग की व्यवस्था, पार्किंग स्थलों की बैरिकेडिंग एवं रेम्प, कुण्डों की बैरिकेडिंग एवं कुआं आदि की बैरिकेडिंग समय पर कर लें। साथ ही मुख्य मार्गों पर बैरिकेडिंग कराई जाए।

पार्किंग स्थलों पर साइन बोर्ड, क्रेन, जनरेटर, लाइट, मोबाइल टॉयलेट, पानी की व्यवस्था हो। परिक्रमा मार्ग में हुए गड्ढों में मिट्टी भराने का कार्य, कस्बा की समस्त टूटी हुई मुख्य नालियों, पुलियों की मरम्मत का कार्य, कस्बा के विभिन्न स्थानों व मार्गों पर बनी हुई नालियों पर जाल लगाये जाने का कार्य, कस्बा के समस्त परिक्रमा मार्गों पर प्रकाश व्यवस्था, सम्पूर्ण कस्बा की साफ-सफाई व्यवस्था, चूना, कलई एवं फिनायल डलवाने का कार्य, खोया पाया केंद्र लगाना एवं सम्पूर्ण कस्बा में लाउडस्पीकर लगवाने का कार्य किया जाये।

गन्ना विकास एवं चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने कहा कि अराजकता फैलाने वालों के विरूद्ध तत्काल कार्यवाही अमल में लायी जाये। उन्होंने कहा कि यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए यातायात प्लान तैयार कर उसकी रूप रेखा बनाना सुनिश्चित करें। 

बैठक में उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजा कांत मिश्र, जिलाधिकारी पुलकित खरे, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय, मथुरा वृंदावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष नगेंद्र प्रताप, मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें-  मथुरा: हत्या में वांछित को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार, दो साथी फरार

संबंधित समाचार