हल्द्वानी: गुजरात से लाई जा रही लाखों की विदेशी चीड़ की लकड़ी पकड़ी
हल्द्वानी,अमृत विचार। मंडी समिति के सचल दल को बड़ी सफलता मिली है। दल ने गुजरात से बिना 9आर एवं गेटपास के ट्राले में लाई जा रही विदेशी चीड़ की लकड़ी पकड़ी है। जिसकी कीमत 10 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। दल ने कार्रवाई करते हुए करीब 35 हजार जुर्माना और 27 हजार मंडी शुल्क जमा कराया है।
मंडी सचिव दिग्विजय सिंह देव के निर्देशन में सचल दल मंगलवार की तड़के गश्त कर रहा था कि तभी ट्रांसपोर्ट नगर की ओर से आ रहे ट्राला संख्या एचआर46 एफ-3225 पर दल की नजर पड़ी। ट्राला चारों ओर से पन्नी से ढका हुआ था। संदिग्ध लगने पर दल ने ट्राले को रोककर उसकी तलाशी ली तो उसमें से विदेशी चीड़ की लकड़ी के 1621 नग बरामद हुए। जांच में शहर के एक प्रतिष्ठित आरा मशीन मालिक का नाम सामने आया। दल मामले की जानकारी मंडी सचिव को दी।
जिस सचिव ने आरा मशीन मालिक को मौके पर बुलाकर मंडी कानून के तहत लाइसेंस बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि पकड़ी गई विदेशी लकड़ी की कीमत 10 लाख रुपये से अधिक है। लकड़ी बिना 9आर एवं गेटपास के लाई जा रही थी।
सचल दल ने कागजी कार्रवाई करते हुए मंडी सचिव की संस्तुति पर प्रशासक/नगर मजिस्ट्रेट की ओर से 35 हजार जुर्माना एवं 21600 मंडी शुल्क तथा 5400 विकास सेस कुल 62 हजार जुर्माना कार्यालय में जमा कराया है। सचल दल में मंडी निरीक्षक भुवन गोस्वामी, पंकज वर्मा, मंडी सहायक नवीन मठपाल, रविंद्र चमियाल, आनंद सिंह, कुंवर सिंह आदि शामिल थे।
