हरदोई पुलिस की नाक के नीचे से चोरी हुआ लोडर, इलाके में हड़कंप
हरदोई। शातिर चोरों ने रात के अंधेरे में रेलवे गंज पुलिस चौकी के बगल में खड़ा लोडर चोरी कर लिया। इसका पता होते ही वहां लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दी गई तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी है। बताया गया है कि कोतवाली शहर के रेलवे गंज निवासी फारूक राशिद पुत्र नज़ीर अहमद का वहीं पुलिस चौकी के पीछे मकान है।
फारूक राशिद ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि मकान के बाहर उसका लोडर टाटा एसीसी नंबर यूपी-30/एटी/1762 खड़ा हुआ था। उसी बीच चोर उसे चोरी कर ले गए। इसका पता होते ही वहां के लोगों में हड़कंप मच गया। पुलिस ने दी गई तहरीर पर अज्ञात चोरों के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला दर्ज किया है। जिसकी जांच एसआई संतोष कुमार शुक्ला को सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: स्वच्छ भारत मिशन में रैंक पाने की कवायद में जुटा नगर निगम
संबंधित समाचार
टॉप न्यूज
UP News: एफआरए खरीद के नियम बदले, प्रीमियम भी शामिल, आवास विकास के प्रमुख सचिव ने जारी किया शासनादेश
