अयोध्या: बिजली दरों में मूल्य वृद्धि के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने किया प्रदर्शन
अयोध्या, अमृत विचार। बिजली दरों में हो रही बेतहाशा वृद्धि के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने शहर के गांधी पार्क में प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बिजली दरों में वृद्धि को रोकने की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है।
आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष अनिल प्रजापति के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सरकार से लोगों को सस्ती बिजली के साथ किसानों को मुफ्त बिजली उपलब्ध कराए जाने की मांग की है।
जिलाध्यक्ष अनिल प्रजापति ने कहा कि विधानसभा चुनाव के दौरान भाजपा के घोषणा पत्र में लोगों को सस्ती बिजली व किसानों को मुफ्त बिजली दिए जाने का वादा किया गया था लेकिन अब भाजपा के सत्ता में आने के बाद बिजली की दरों में 23 फीसदी वृद्धि का प्रस्ताव भी रखा गया है, जिससे जनता पर आर्थिक दबाव पड़ेगा, जो स्वीकार योग्य नहीं है।
उन्होंने मांग की है कि सरकार बिजली के दामों में हो रही बेतहाशा वृद्धि को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए। इस दौरान मनोज मिश्र, हर्षवर्धन कोरी, मोहित महाराज, इसराइल घोसी, शारजाह मास्टर, गायत्री मिश्रा, सूरज प्रधान व संदीप पटेल मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-प्रेमी की Sunny Deol स्टाइल में धमकी, कान खोलकर सुन दूल्हे राजा करिश्मा मेरी है...
