हरदोई DM ने किया जिला जेल का निरीक्षण, दिए कड़े निर्देश   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने मंगलवार को जिला जेल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने बंदियों के पास रखें उनके उपयोग के सामान की नियमित जांच करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के साथ जिला कारागार की सभी बैरिकों का सघन निरीक्षण किया तथा बंदियों के सामान की तलाशी कराई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जेल अधीक्षक से कहा कि नियमित बंदियों के सामान की तलाशी करायें और किसी बंदी के पास ब्लेट, चाकू एवं ज्वलनशील वस्तु नहीं होनी चाहिए। इस दौरान जिलाधिकारी ने कारागार अस्पताल में भर्ती बंदी मरीजों से उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली तथा चिकित्सक को निर्देश दिये रोस्टर के अनुसार सभी बंदी मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण करायें और गम्भीर बीमार बंदियों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करायें। 

पाकशाला के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने रोटी बनाने के तरीके एवं आटा मथने वाली मशीन आदि को देखा । जेल अधीक्षक से कहा कि बंदियों को मीनू के अनुसार नाश्ता व भोजन गुणवत्ता परक दिलाये साथ सर्दी को ध्यान में रखते हुए बंदियों को पर्याप्त कंबल आदि की व्यवस्था रखने के निर्देश दिए।

ये भी पढ़ें -हरदोई में सीढ़ी नहीं School Bus पर चढ़कर ठीक की बिजली की लाइन, खतरे में डाली बच्चों की जान

संबंधित समाचार