कुछ लोगों के हाथ में देश की पूंजी सिमटना है घातक : राष्ट्रपति के अभिभाषण पर मायावती का बयान

कुछ लोगों के हाथ में देश की पूंजी सिमटना है घातक : राष्ट्रपति के अभिभाषण पर मायावती का बयान

लखनऊ, अमृत विचार। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आज संसद के बजट सत्र से पहले अभिभाषण दिया। जिसमें केंद्र सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए देश की अर्थव्यवस्था की मौजूदा रूपरेखा का बखान राष्ट्रपति ने किया। इसको लेकर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने ट्वीट किया है। अपने बयान में उन्होंने अभिभाषण में किये गए दावों से इतर आम लोगों के सुखी होने से देश की प्रगति की बात कही। साथ ही उन्होंने लिखा कुछ लोगों के हाथों में देश की पूंजी का सिमटना देश की प्रगति हेतु घातक है।    

 

 


ये भी पढ़ें -ज्यादा मजदूरी का लालच देकर 27 परिवारों को बनाया बंधक, महिलाओं के साथ रोज होती थी अश्लीलता