पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर ने की Shaheen Afridi से Jasprit Bumrah की तुलना, पहले भी बोला था 'बेबी बॉलर'
2019 में रज्जाक ने बुमराह को 'बेबी बॉलर' कहा था और दावा किया था कि अगर वह अभी भी खेल रहे होते तो भारतीय तेज गेंदबाज पर उनका दबदबा होता
नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और शाहीन अफरीदी को लेकर अजीब बयान दिया है। अब्दुल रज्जाक ने कहा कि बुमराह से शाहीन अफरीदी बेहतर हैं। वह शाहीन के स्तर के करीब भी नहीं हैं। आपको बता दें कि जसप्रीत बुमराह और पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी मौजूदा समय के सबसे घातक तेज गेंदबाजों में से एक हैं। बुमराह फिलहाल चोट के कारण बाहर हैं। वहीं, शाहीन अफरीदी भी काफी समय से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हैं। दोनों के बीच तुलना होती रहती है।
रज्जाक ने बुमराह को कहा था बेबी बॉलर
यह पूछे जाने पर कि नसीम शाह, हारिस रऊफ और शाहीन में से बेहतर कौन है? रज्जाक ने जवाब दिया कि तीनों अच्छे हैं। यह पहली बार नहीं है जब रज्जाक ने बुमराह को लेकर ऐसा बयान दिया है। इससे पहले 2019 में रज्जाक ने बुमराह को 'बेबी बॉलर' कहा था और दावा किया था कि अगर वह अभी भी खेल रहे होते तो भारतीय तेज गेंदबाज पर उनका दबदबा होता। रज्जाक ने तब क्रिकेट पाकिस्तान से कहा था, "मैं ग्लेन मैक्ग्रा और वसीम अकरम जैसे महान गेंदबाजों के सामने खेला हूं, इसलिए बुमराह मेरे सामने एक बेबी बॉलर हैं और मैं आसानी से उन पर हावी हो सकता था।।
बुमराह और शाहीन का प्रदर्शन
29 साल के बुमराह ने 30 टेस्ट में 128 विकेट झटके हैं, जबकि 72 वनडे में उन्होंने 121 विकेट लिए हैं। उन्होंने 60 टी20 मैचों में 70 विकेट लिए हैं। दूसरी ओर, बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन ने 25 टेस्ट में 99 विकेट लिए हैं। 22 वर्षीय गेंदबाज ने 32 वनडे मैचों में 62 विकेट और 47 टी20 में 58 विकेट लिए हैं।
ये भी पढ़ें : India vs Australia : भारतीयों पिचों पर अभ्यास मैच खेलना अप्रासंगिक, ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का बड़ा बयान
