सोनभद्र में एसयूवी की चपेट में आए दो मोटरसाइकिल सवार युवकों की मौत 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

सोनभद्र ,अमृत विचार। सोनभद्र के शाहगंज थाना क्षेत्र में सोमवार की रात एक एसयूवी की चपेट में आने से मोटरसाइकिल सवार दो युवकों मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। शाहगंज थाने के प्रभारी संजय पाल ने बताया कि सोमवार रात को एसयूवी की मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई, जिसमें मोटरसाइकिल सवार सुरेश बियार (28) और रोहित बियार (20) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों मजदूरी का काम करते थे। उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। एसयूवी घोरावल की ओर से आ रहा था, जबकि मोटरसाइकिल रॉबर्ट्सगंज से घोरावल जा रही थी। थाना प्रभारी ने बताया कि एसयूवी को कब्जे में ले लिया गया है। 

ये भी पढ़ें -Hamirpur Breaking: सड़क हादसे में ग्राम प्रधान सहित दो की मौत, तीन घायल 

संबंधित समाचार