मेरठ : पुरानी रंजिश में होमगार्ड ने अपने तीन साथियों संग मिलकर युवक को उतारा मौत के घाट
8.jpg)
मेरठ, अमृत विचार। परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र के पुट्ठी गांव में पुरानी रंजिश को लेकर एक होमगार्ड ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर एक युवक की हत्या कर दी। आरोपी मृतक के दादा व रिश्तेदार पर भी फायरिंग करते हुए भाग निकले। पुलिस ने इस मामले में होमगार्ड वह उसके दो साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, दो आरोपी अभी भी फरार हैं।
क्या है मामला ?
पुट्ठी गांव निवासी महावीर ने बताया कि लगभग 3 माह पहले उनके पोते रूपक (22) की गांव निवासी होमगार्ड दीपक से कहासुनी हो गई थी। उस दौरान गांव के गणमान्य लोगों ने दोनों पक्षों में समझौता करा दिया था। परंतु, तभी से दीपक रूपक से रंजिश रखने लगा। मंगलवार को उनके गांव में शादी समारोह था, जिसमें उनका एक रिश्तेदार प्रमोद भी आया हुआ था। दोनों शादी समारोह से वापस लौट रहे थे। उन्होंने देखा कि उसके पोते रूपक को होमगार्ड दीपक, मोंटी, अभिषेक, अनुज ने पकड़ रखा है और उसके साथ गाली गलौज व मारपीट कर रहे थे। जैसे ही वह रूपक को बचाने पहुंचे तो दीपक ने गोली मारकर युवक की हत्या कर दी।
आरोपियों को पकड़ने के लिए जब वह दौड़े तो दीपक ने उन पर भी फायरिंग की। हालांकि, वह बाल-बाल बच गए। हत्या की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की जानकारी ली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर होमगार्ड दीपक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, अभी दो आरोपी फरार हैं। वहीं, रूपक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
ये भी पढ़ें : मेरठ : बदमाश से पुलिस की मुठभेड़, पैर में गोली लगने से हुआ घायल