मंत्री नंदी ने अखिलेश यादव को बताया केवल नाम का हिन्दू, कहा - विनाश काले.. विपरीत बुद्धि
लखनऊ, अमृत विचार। रामचरित मानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान की चौतरफा निंदा हो रही है। उनके ऊपर मुकदमा भी दर्ज हो चूका है। लेकिन भाजपा से जुड़े नेता और योगी सरकार के निशाने पर अब सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आ गए हैं। इस मामले पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की चुप्पी पर औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी समेत अन्य भाजपाइयों ने आक्रोश जाहिर किया है।
औद्योगिक विकास मंत्री नंदी ने ट्वीट कर लिखा है कि अखिलेश यादव की चुप्पी ये साबित करती है कि वो सिर्फ नाम के हिन्दू हैं। वो श्रीराम और हिन्दू धर्म के विरोधी हैं।
असल में वे मर्यादा पुरूषोत्तम प्रभु श्री राम और हिंदू धर्म के विरोधी हैं।
— Nand Gopal Gupta 'Nandi' (@NandiGuptaBJP) January 30, 2023
वैसे जिनके पूर्वजों ने रामभक्तों पर गोलियां चलवाईं उनका रामद्रोहियों के चरणों में शरणागत होना कोई आश्चर्य की बात नहीं है!@BJP4UP @UPGovt @AmitShah
अखिलेश यादव जी पर "विनाश काले विपरीत बुद्धि" की "महादशा" हावी है और उनकी ऐसी ही बचकानी हरकतें समाजवादी पार्टी को रसातल में ले जा रही हैं!
— Nand Gopal Gupta 'Nandi' (@NandiGuptaBJP) January 30, 2023
ये भी पढ़ें -लखनऊ में आज होगा बीजेपी का सहभोज कार्यक्रम, मोटे अनाज को बढ़ावा देना है उद्देश्य