IND vs NZ 2nd T20 : मास्टर-ब्लास्टर सचिन के सुपर फैन सुधीर पहुंचे इकाना स्टेडियम, बढ़ाएंगे भारत का हौसला
लखनऊ, अमृत विचार। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच को देखने जहां यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ मौजूद हैं। तो वहीं क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले मास्टरब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के सबसे बड़े फैन सुधीर कुमार भी इकाना स्टेडियम पहुंचे हैं। अपने पूरे शरीर पर इन्होने भारत का नक्शा और तिरंगा पेंट कर रखा है। साथ ही इनकी पीठ पर मिस यू सचिन भी लिखा है। सुधीर पूरे मैच में दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बने रहते हैं। आज के मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मैच में भारत ने अपनी टीम में बदलाव करते हुए उमरान मलिक की जगह युजवेंद्र चहल को अंतिम एकादश में शामिल किया है।
