लखनऊ : 400 पेटी अवैध शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार

 हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी अवैध शराब

लखनऊ : 400 पेटी अवैध शराब के साथ आरोपित गिरफ्तार

अमृत विचार, लखनऊ। पुलिस ने अवैध अंग्रेजी शराब के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुये एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने 400 पेटी अवैध शराब भी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपित के खिलाफ पुलिस कार्रवाई कर रही है,साथ ही इस कारोबार में लगे अन्य लोगों की जानकारी भी जुटा रही है। 

दरअसल, डीसीपी नॉर्थ कासिम आब्दी की तरफ से अवैध शराब कारोबार के खिलाफ अभियान चला रखा है।  इसी के तहत बीकेटी क्षेत्र की पुलिस टीम ने 400 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। एडीसीपी नॉर्थ अभिजीत आर शंकर ने बताया है, कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कंटेनर जो कि हरियाणा से चलकर बिहार की तरफ किसान पथ के रास्ते से अवैध अंग्रेजी शराब लेकर जा रहा है।

मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना अध्यक्ष बृजेश कुमार अपनी पूरी टीम के साथ रवाना हुए , जहां पूछताछ व तलाशी के दौरान पता चला कि कंटेनर में अवैध अंग्रेजी शराब भरी हुई है। गाड़ी से कुल 400 अवैध अंग्रेजी शराब की पेटी बरामद की गई हैं। वहीं ट्रक चालक राजेश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ट्रक चालक के पास से कई गाड़ियों के नंबर प्लेट भी बरामद किए गए हैं। जिन्हें चालक समय-समय पर इस्तेमाल करता था।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : बंदी का आदेश हुआ तो सेल्समैन ने घर पर ही खोल ली शराब की दुकान

ताजा समाचार

School closed in UP: बच्चे हुए खुश, दो दिनों के लिए बढ़ी छुट्टी, अब इस दिन से खुलेंगे स्कूल...
उन्नाव में युवक ने चचेरी बहन पर हथौड़े से ताबड़तोड़ वार कर की नृशंस हत्या: आरोपी शव के पास बैठा रहा
Prayagraj News :प्रशासनिक अधिकारियों को कोर्ट की अनुमति के बिना किसी कार्यवाही के मूल अभिलेखों में सुधार की अनुमति नहीं
Kanpur में मादक पदार्थों की बिक्री को लेकर दो पक्ष आए आमने-सामने, लोगों में फैली दहशत, बोले- जमकर चलीं गोलियां
Farrukhabad: गंगा पुल से फेंका जलता सिलेंडर, लोगों में फैली सनसनी, फायर ब्रिगेड की टीम ने किया जब्त
Mauni Amavasya : सीएम योगी बोले, 10 करोड़ श्रद्धालुओं के संगम स्नान की संभावना