अयोध्या: 900 परिषदीय विद्यालयों में खुलेगें पुस्तकालय स्कूलों में गठित होगी पुस्तक समिति, बनायें जायेगें प्रभारी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। प्रदेश सरकार छात्रों के सर्वांगीण विकास पर फोकस कर रही है। इसी कड़ी में परिषदीय स्कूलों में पठन-पाठन का माहौल बनाने के लिए अनिवार्य रूप से लाइब्रेरी की स्थापना के निर्देश दिए गए हैं। पहले चरण में जिले के 1792 में से 900 स्कूलों में स्थापित होने वाली लाइब्रेरी में विभिन्न आयु वर्ग के लिए पुस्तकें उपलब्ध कराने को कहा गया है। जहां अलग से कक्ष नहीं हैं, वहां प्रत्येक कक्षा में रीडिंग कॉर्नर बनाया जाएगा।

इसके तहत बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित करने के लिए निर्धारित समय-सारिणी के अनुसार बच्चों को पुस्तकें पढ़ने का अवसर उपलब्ध कराया जाएगा। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय किरण आनंद की ओर से जारी पत्र के मुताबिक विद्यालयों में ऐसे बाल साहित्य संग्रह या पुस्तकालय की स्थापना की जाए, जिसमें अलग-अलग आयु वर्ग, पठन स्तर, विविध रुचियों एवं शैलियों की पुस्तकें हो तथा उसे नियमित व क्रियाशील बनाया जाए।

पुस्तक समिति करेगी इसकी देखरेख
बच्चे प्रभारी पुस्तकालय शिक्षक अथवा बच्चों की पुस्तक समिति की देख-रेख में पुस्तकों को प्राप्त करेंगे और उन्हें पढ़कर यथास्थान वापस रखना होगा। घर ले जाकर पढ़ना चाहते हैं तो पंजिका में अंकित कर पुस्तकें घर ले जाने को प्रेरित किया जाएगा।

जारी की गई मार्गदर्शिका 
इसके लिए एक मार्गदर्शिका भी जारी की गई है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि सभी बच्चों को बिना किसी भेदभाव (लिंग, जाति, धर्म, दक्षता आदि) के पढ़ने के समान अवसर प्राप्त हो।

शासन के निर्देश पर सभी परिषदीय स्कूलों में लाइब्रेरी स्थापना के निर्देश दिए गए हैं। इसके लिए प्राथमिक स्कूलों में पांच हजार व पूर्व माध्यमिक को 10 हजार रुपए प्रदान किए जायेगें। खंड शिक्षा अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई है ...संतोष कुमार राय -बीएस।

संबंधित समाचार