गोंडा : इंटर कालेज प्रवक्ता की रॉड से मारकर हत्या, 15 फरवरी को होनी थी शादी
बाइक सवार तीन हत्यारों ने दिया वारदात को अंजाम
अमृत विचार, गोंडा। पुलिस अधीधक कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर शहर के पॉश इलाके में शनिवार की देर शाम बाइक सवार तीन युवकों ने एक इंटर कालेज के प्रवक्ता के घर में घुस कर उसकी रॉड मारकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारे फरार हो गए। हत्या की वारदात से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर अपर पुलिस अधीधक समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। डॉग स्क्वा़यड व फॉरहेंसिक टीम भी मौके पर पहुंची और घटना की पड़ताल की। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
अंबेडकर नगर जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र के भष्मा गांव के रहने वाले कृष्ण कुमार यादव(34) पुत्र रामकृष्ण यादव यादव थाना क्षेत्र के जनता इंटर कॉलेज में हिंदी प्रवक्ता के पद पर कार्यरत थे। एक वर्ष पहले उनकी तैनाती हुई थी। वह पुलिस अधीक्षक कार्यालय से चंद कदम की दूरी पर स्थित पीएससी गेट के सामने वाली फोरबिसगंज कॉलोनी में अपनी बहन स्वाती यादव के साथ रहते थे। शनिवार को स्वाति किसी काम से लखनऊ गई हुई थी। कृष्णकुमार कमरे पर अकेले थे। रात करीब 9 बजे बाइक सवार तीन युवक उनके घर में घुस गए और रॉड मारकर कृष्ण कुमार की हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर हत्यारे फरार हो गए हत्या की वारदात की सूचना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
सूचना मिलने पर अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति, क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकांत गौतम व नगर कोतवाल राकेश सिंह पुलिस फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जांच पड़ताल के लिए फॉरहेंसिक व डॉग स्क्वा़यड की टीम भी बुला ली गई। पुलिस मकान में घुसी तो कृष्ण कुमार का शव उनके कमरे में खून से लथपथ पड़ा हुआ था। उनके सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं। पुलिस टीम ने साक्ष्य संकलन के बाद शव का पंचनामा कराकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि घटना की पड़ताल की जा रही है। जल्द ही हत्यारों का पता लगाकर मामले का खुलासा किया जाएगा।
कृष्ण कुमार यादव की तैनाती एक साल पहले इटियाथोक की जनता इंटर कॉलेज में हिंदी प्रवक्ता के पद पर हुई थी। इसी वर्ष आजमगढ़ जिले में उनकी शादी तय हुई थी। 15 फरवरी को उनका विवाह होना था। पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा था लेकिन शनिवार को अज्ञात हत्यारों ने कृष्ण कुमार की हत्या कर दी। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : मंत्रियों के प्रभार वाले जिले बदले, जाने किसे कहां की मिली जिम्मेदारी
