अयोध्या : इंटैक अयोध्या अध्याय की वेबसाइट का शुभारंभ

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

  स्थापना दिवस कार्यक्रम संपन्न, नगर आयुक्त ने विवरणिका का विमोचन किया

अमृत विचार,अयोध्या। इंटैक का स्थापना दिवस गुप्तार घाट स्थित गुप्तहरि मंदिर परिसर में संपन्न हुआ। विशिष्ट अतिथि नगर आयुक्त विशाल सिंह ने इंटैक अयोध्या अध्याय की आधिकारिक वेबसाइट का शुभारम्भ करते हुए विवरणिका का विमोचन किया। चैप्टर की संयोजक मंजुला झुनझुनवाला ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इंटैक की स्थापना 27 जनवरी 1984 को दिल्ली में विरासत जागरूकता और संरक्षण को प्रोत्साहित करने और उसका नेतृत्व करने के लिए एक सदस्यता संगठन बनाने की दृष्टि से की गयी थी।

अयोध्या अध्याय का निर्माण दिसंबर 2020 में हुआ। देशराज उपाध्याय ने गुप्तहरि मंदिर के इतिहास और महत्त्व पर चर्चा की। धर्मेन्द्र मिश्र ने मंदिर के संरक्षण के लिए किए गए प्रयासों को रेखांकित किया। जेबी अकादमी हेरिटेज क्लब के छात्रों ने वंशीवादन की मधुरिम प्रस्तुति के साथ सरयू आरती प्रस्तुत की, जबकि उदया पब्लिक स्कूल और यश विद्या मंदिर के हेरिटेज क्लब के छात्रों ने धरोहर गीत प्रस्तुत किए। गुप्त हरि मंदिर के संरक्षण के प्रयासों में सहयोग देने वाले विशिष्ट लोगों को सम्मानित किया गया।

संचालन अनुजा श्रीवास्तव ने किया। डॉ इन्द्रोनील बनर्जी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इंटैक के सभी सदस्य, संस्थागत सदस्यता वाले विद्यालयों के निदेशक, प्रधानाचार्य, शिक्षक, अभिभावक, हेरिटेज क्लब के सदस्य व शहर के अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : मोहब्बत का पैगाम देते हैं दरगाह व मदरसे : अशरफी

संबंधित समाचार