Unnao : डीएम मैडम जाम न लगता तो बच जाती राजेश अंकल की जान, स्कूली बच्चों ने निकाली रैली
उन्नाव में स्कूली बच्चों ने रैली निकाली।
उन्नाव के शुक्लागंज में गुरुवार को एक रिटायर्ड कर्मी की जाम में फंसने से मौत हो गई। इस पर शनिवार को स्कूली बच्चों ने रैली निकाली।
उन्नाव, अमृत विचार। उन्नाव के शुक्लागंज स्थित नवीन पुल पर प्रतिदिन लगने वाले जाम को देखते हुये शनिवार को स्कूली बच्चे सड़क पर उतरे। जहां बच्चों ने रैली निकालकर डीएम से रोजाना लगने वाले जाम से निजात दिलाने अपील की। बीते गुरुवार एक रिटायर्ड ओईएफ कर्मचारी की जाम के कारण समय से अस्पताल न पहुंचने के चलते मौत हो गई थी। वहीं, शनिवार को भी नवीन पुल पर जाम की स्थिति बनी रही।
नवीन पुल और बालूघाट मोड़ का मार्ग संकरा होने के कारण पिछले दो सालों से जाम की स्थिति बन रही थी। गुरूवार को रिटायर्ड ओईएफ कर्मी राजेश कुमार शुक्ल की मौत होने पर शनिवार को ऋषि नगर स्थित एसएम नेशनल विद्यापीठ के बच्चों ने शांतिपूर्ण रैली निकाली। जिसमें बच्चों ने हाथों में स्लोगन लिखी हाथों में तख्तियां लेकर फोरलेन पर निकले।
जिसमें बच्चों ने लिखा था कि जाम न लगता तो बच जाते राजेश अंकल, जाम हटाओ जान बचाओ, रास्ता चौड़ा कराओ, डीएम मैडम कितनी जाने और जाएंगी आदि तख्तियां लेकर रैली निकाली। इसके साथ ही बच्चों ने डीएम से रास्ता चौड़ा कराने की मांग की और जाम से निजात दिलाने को भी कहा। इसके साथ ही माननीयों और जनप्रतिनिधियों से भी जाम को लेकर गुहार लगाई है।
वहीं शनिवार को भी नवीन पुल पर जाम की स्थिति बनी रही। जिससे लोगों को खासी परेशानी उठानी पड़ी। इस बारे में सीओ सिटी आशुतोष कुमार ने कहा कि जाम से मृत्यु होने की जानकारी मिली है। परिजनों ने इसकी कोई सूचना नहीं दी है। दो दिन से नवीन पुल और मोड़ पर कोई जाम नहीं रहा है।
