बरेली : स्कूटी सवार युवकों ने होमगार्ड को पीटा, वीडियो वायरल
बरेली, अमृत विचार। बारादरी के ईंट पजाया चौराहा पर स्कूटी सवार दो युवकों ने ड्यूटी कर रहे दो होमगार्डों के साथ मारपीट की। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अभी होमगार्ड की ओर से थाने में शिकायती पत्र नहीं दिया गया है।
बरेली : बारादरी थाना क्षेत्र के ईट पजाया चौराहे पर ड्यूटी कर रहे होमगार्ड के साथ दो युवकों ने अभद्रता की, वीडियो वायरल। @bareillypolice pic.twitter.com/YdsFcpYsMf
— Amrit Vichar (@AmritVichar) January 28, 2023
मामला शुक्रवार देर शाम का बताया जा रहा है। देर शाम दो युवक स्कूटी पर सवार होकर ईंट पजाया चौराहा पर पहुंचे। दोनों यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए निकले। इस पर होमगार्ड ने रोक लिया। इससे गुस्साए युवक होमगार्ड से मारपीट करने लगे। मौके पर मौजूद होमगार्डों ने बमुश्किल साथी को बचाया। होमगार्डों ने दोनों युवकों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वे स्कूटी लेकर भाग गए। बारादरी इंस्पेक्टर अभिषेक कुमार सिंह ने बताया कि दोनों युवकों की जानकारी की जा रही है।
ये भी पढ़ें- बरेली: अहसन मियां ने कहा- बादशाह के दरबार मे फकीराना अंदाज में हाजिरी दें अकीदतमंद
