हल्द्वानी: जब्त होगी जरायम से कमाई दौलत, घरों पर चलेगा बुलडोजर

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। जरायम से दुनिया से कमाई दौलत पर मौज करने वाले अपराधियों की रईशी के दिन अब खत्म होने वाले हैं। पुलिस ने कुमाऊं के ऐसे 9 अपराधियों की सूची और संपत्ति का ब्यौरा तैयार कर लिया है, जिन्होंने अपराध के बूते अकूट कमाई की। जल्द ही इनकी संपत्ति जब्त होगी और उसके बाद पुलिस ने इनके अवैध आशियानों पर बुलडोजर चलाएगी। 
 

मामले में जानकारी देते हुए आईजी डॉ.नीलेश आनंद भरणे ने बताया कि कुमाऊं में जिन अपराधियों की संपत्ति जब्त की जानी है, वह सभी संगठित गिरोह चलाते हैं। सभी 9 अपराधियों पर गैंगेस्टर लगाया गया है। सभी की संपत्ति का ब्यौरा जुटा कर जब्तीकरण की रिपोर्ट जिला अधिकारी को प्रेषित की गई है। रिपोर्ट पर अनुमति मिलते ही इनकी संपत्तियां जब्त की जाएंगी। पुलिस ने कुल 8,80,57,074 करोड़ रुपये की संपत्ति का आंकलन किया है। इन अपराधियों पर गैंगस्टर, एनडीपीएस एक्ट, धोखाधड़ी के अभियोगों दर्ज हैं। 

ये हैं नौ शातिर और उनकी करोड़ों की संपत्ति
- ऊधमसिंहनगर के कुल पांच मामलो में  7,07,64,601 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की जानी हैं। जिसमें स्मैक का धंधा करने वाले गैंग लीडर फाजिल खान के नाम पर 50 लाख रुपए का एक प्लॉट, 20 लाख की कीमत का एक दो मंजिला मकान, फाजिल की पत्नी के नाम करीब 1 करोड़ रूपये का भूखंड शामिल है। जबकि गुर्गे वसीम के नाम पर एक पिकअप, एक टैम्पो, पांच बाइक, 20 लाख की कीमत का एक नया मकान है। 

  • थाना नानकमत्ता के अभियुक्त सट्टेबाज रजत सोनकर के बैंक खाते में 81765 रुपये, विकास सोनकर के खाते में 28417 रुपये, रमनदीप सिंह के खाते में 79758 रुपये, सर्वजीत सिंह के खाते में 6173 रुपये और अन्य तीन के खातों में 5549 जब्त किए जाने हैं। ये आईपीएल मैचों में सट्टा लगाने का काम करता है। 
  •  पंतनगर थाना क्षेत्र के शांतिपुरी में खनन पट्टे को लेकर संदीप कार्की के हत्यारोपी ललित मेहता का एक ट्रक, एक क्रेटा कार, एक जेसीबी व दो बाइक कुल 86,70,000 रुपये, दीपक मेहता की तीन बाइक, दो डम्पर कीमत करीब 40,40,000 रूपये, मोहन सिंह मेहता की एक बाइक, दो डम्फर कीमत करीब 33,80,000 रुपये है।
  •  कुंडा थाने क्षेत्र के अभियुक्त जगरूप सिंह के नाम पर चार टीपर, तीन बाइक, तीन ट्रैक्टर व एक स्कॉर्पियो कुल अनुमानित कीमत 1,34,70000 रुपये, सतनाम के नाम पर दो टीपर, एक ट्रैक्टर व एक बाइक कुल अनुमानित मूल्य 74,37000 रुपये, गुरप्रीत के नाम पर एक बाइक है। 
  • थाना नानकमत्ता के स्मैक तस्कर हरजिंदर उर्फ लाली एवं उसकी पत्नी के बैंक खाते में 9,50,862 रुपये, कक्का सिंह उर्फ कक्की व उसकी पत्नी के बैंक खातों में 1,76,2895 रुपये, दो बाइक व एक बोलेरो जब्त की जानी है।
  • कोतवाली हल्द्वानी के गैंगस्टर विनीत बाल्मिकी की एक स्कूटी जब्त होनी है।
  •  थाना मुखानी के गैंगस्टर और नौकरी के नाम पर लूटने वाले रितेश पांडे की पत्नी के नाम पर भूमि 0.020 हेक्टेयर मय मकान कीमत करीब 3000000 रुपये, एक स्कूटी, एक आई-10 कार जब्त की जानी है। रितेश पर ऊधमसिंहनगर में 2, अल्मोड़ा में 2 और बागेश्वर में 2 के दर्ज हैं। 
  •  थाना टनकपुर के गैंगस्टर दीपक की एक स्विफ्ट कार जब्त होनी है। 
  •  थाना लोहाघाट के गैंगस्टर प्रदीप कुमार, उसकी पत्नी व उसके पुत्र के बैंक खाते में 1,32,17,473 करोड़ रुपए जब्त किए जाने हैं। 


आईजी से इस नंबर पर करें शिकायत
हल्द्वानी : आईजी डॉ.नीलेश आनंद भरणे ने जनता से अपील है कि ड्रग्स की तस्करी, भूमि की अवैध खरीद-फरोख्त या अन्य कोई आपराधिक गतिविधि की जानकारी या शिकायत परिक्षेत्रीय कार्यालय के शिकायत प्रकोष्ठ के मो0न0 8077713006 पर दें। उक्त सम्बन्ध में यदि कोई व्यक्ति गोपनीय जानकारी देना चाहता है तो उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।

संबंधित समाचार