बहराइच: 21 मेधावी छात्र-छात्राओं को मिला प्रशस्ति-पत्र, मेडल, चेक व टैबलेट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने जिले के बोर्ड परीक्षा वर्ष 2022 के हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के 21 मेधावी विद्यार्थियों को प्रशस्ति-पत्र, मेडल, चेक व टैबलेट प्रदान कर सम्मानित किया। इस मौके पर लखनऊ में आयोजित छात्र सम्मान समारोह का सीधा प्रसारण भी छात्र छात्राओं को दिखाया गया। 

सम्मान कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने के लिए मेधावी विद्यार्थियों को प्रेरित किया। बोर्ड परीक्षा वर्ष 2022 में हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट के मेधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान समारोह शुक्रवार को लखनऊ में आयोजित हुआ। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कलेक्ट्रेट सभागार बहराइच में किया गया। 

जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की मौजूदगी में जिले के अधिकारियों व हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट के मेधावी छात्र छात्राओं ने सजीव प्रसारण देखा। लखनऊ में सम्मान समारोह कार्यक्रम समाप्त होने के बाद बहराइच 21 मेधावी विद्यार्थियों को जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र ने कलेक्ट्रेट सभागार में मेडल पहनाते हुए प्रशस्ति पत्र, चेक व टेबलेट प्रदान कर सम्मानित किया।

इस मौके पर जिलाधिकारी ने लक्ष्य निर्धारित कर छात्र छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। छात्रों के सम्मान कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘परीक्षा पर चर्चा’’ कार्यक्रम का भी सजीव प्रसारण किया गया।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: उमरा ने बीए में हासिल किया पहला स्थान, महाविद्यालय में टॉप करने पर छात्रा हुई सम्मानित

संबंधित समाचार