आगरा मकान हादसा: खोदाई करवाने वाला ठेकेदार और धर्मशाला का मालिक अरेस्‍ट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में गुरुवार की सुबह उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब एक पुरानी धर्मशाला में खुदाई के दौरान आसपास के तीन मकान और एक मंदिर भरभराकर गिर गया। इस हादसे में मलबे में एक  बच्ची की मौत हो गई, जबकि उसके पिता-पुत्र की हालत नाजुक बनी हुई है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।  

वहीं अब इस मामले में मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ की सख्‍ती के बाद खोदाई करने वाला ठेकदार और धर्मशाला के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने राजू मेहरा और हरीश शर्मा को गिरफ्तार किया है। वहीं पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता के लिए 2 लाख देने की घोषणा। 

यह भी पढ़ें:-UP Weather Update: लखनऊ में बारिश की आशंका, वेस्ट यूपी तक तेज हवाओं का असर...

संबंधित समाचार