बहराइच : चोरी की बाइक के साथ आरोपित गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार,बहराइच। नानपारा लखीमपुर मार्ग पर बाइक जांच के दौरान पुलिस ने एक आरोपी को चोरी की बाइक के साथ पकड़ा है। बरामद बाइक को पुलिस ने सीज कर दिया है। जबकि आरोपी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

जिले के कोतवाली नानपारा के प्रभारी निरीक्षक हेमंत कुमार गौड़ ने बताया कि कस्बा चौकी प्रभारी उप निरीक्षक धनंजय तिवारी, अमित आर्या और रवि प्रताप गुरुवार को मार्ग पर जांच कर रहे थे। उन्होंने बताया कि गणतंत्र दिवस के मद्देनजर पुलिस सुरक्षा व्यवस्था दो ध्यान में रख बाइक सवारों की जांच कर रही थी।

नानपारा लखीमपुर मार्ग पर इमामगंज तिराहा के पास एक बाइक सवार आया। बाइक रोक कर पुलिस ने कागजात मांगे तो वह नहीं दिखा सका। पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में युवक ने बाइक चोरी की बताई। जिस पर उसे गिरफ्तार कर लिया गया। कोतवाल ने बताया कि बाइक चोर की पहचान हसन अली उर्फ कल्लू पुत्र सिराजुल हसन निवासी सलारगंज थाना दरगाह के रूप में हुई है। उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। जबकि बरामद बाइक को सीज कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें : लखनऊ बिल्डिंग हादसा : मलबे में महिला का मिला शव, मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई तीन

संबंधित समाचार