बरेली: शराब की दुकान से बांटा जा रहा सरकारी राशन
बरेली, अमृत विचार। कोटेदार अपनी मनमर्जी कर शराब की दुकान में राशन का वितरण कर रहा है। इससे राशन लेने आने वाली महिलाओं को काफी दिक्क्त का सामना करना पड़ रहा है। कई बार अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी अब तक शराब की दुकान से राशन का बंटना बंद नहीं हुआ है। इससे …
बरेली, अमृत विचार। कोटेदार अपनी मनमर्जी कर शराब की दुकान में राशन का वितरण कर रहा है। इससे राशन लेने आने वाली महिलाओं को काफी दिक्क्त का सामना करना पड़ रहा है। कई बार अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी अब तक शराब की दुकान से राशन का बंटना बंद नहीं हुआ है। इससे क्षेत्रवासियों में काफी रोष है। हैरत की बात यह है कि इसकी जानकारी जिला पूर्ति विभाग को ही नहीं है।
किला के मलूकपुर मोहल्ले में यह मामला सामने आया है। शराब की दुकान पर बैठकर कोटेदार राशन का वितरण कर रहा है। इससे राशन लेने आने वाली महिलाओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का कहना है कि शराब लेने आए लोग वही शराब पीने के बाद हंगामा काटकर गाली-गलौज करते हैं। कोटेदार से जब दूसरी दुकान में राशन बांटने को कहा तो उसने साफ इनकार कर दिया। कई बार मामले की शिकायत क्षेत्रवासियों ने अधिकारियों से मिलकर की है मगर उनकी समस्या का समाधान नहीं किया गया है।
“इस मामले की जानकारी नहीं है। अगर शराब की दुकान में राशन बंट रहा है तो ये गलत है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।” -खुशबू श्रीवास्तव, पूर्ति निरीक्षक
