Indonesia Open : इंडोनेशिया ओपन के क्वार्टरफाइनल में पहुंचे लक्ष्य सेन, साइना नेहवाल बाहर

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पूर्व ओलंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल चीन की हान यू से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं

जकार्ता। भारतीय युवा सनसनी लक्ष्य सेन ने गुरुवार को इंडोनेशिया ओपन 2023 के शीर्ष-16 मुकाबले में मलेशिया के एनजी ज़े योंग को हराकर क्वार्टरफाइनल में कदम रखा। लक्ष्य ने पुरुष एकल मुकाबले के पहले गेम में पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए अपने मलेशियाई प्रतिद्वंदी को 19-21, 21-8, 21-17 से मात दी। 

विश्व नंबर 12 लक्ष्य क्वार्टरफाइनल में इंडोनेशिया के जॉनथन क्रिस्टी का सामना करेंगे जो अपने हमवतन शेसर हिरेन रुस्तावितो को हराकर आ रहे हैं। लक्ष्य अब इस टूर्नामेंट की पुरुष एकल प्रतियोगिता में आखिरी भारतीय बचे हैं, जबकि एचएस प्रणय, किदांबी श्रीकांत और प्रियांशु राजावत पहले चरण में ही बाहर हो चुके हैं। 

इसी बीच, पूर्व ओलंपिक मेडलिस्ट साइना नेहवाल  चीन की हान यू से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गयीं। हान ने केवल 29 मिनट चले मुकाबले में सायना को 21-15, 21-17 से हराया, जिसके साथ महिला एकल में भारतीय चुनौती समाप्त हुई। उल्लेखनीय है कि दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी-चिराग शेट्टी की पुरुष युगल जोड़ी ने इस सुपर-500 टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लिया है।

ये भी पढ़ें :  India vs New Zealand : न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में वनडे का प्रदर्शन दोहराने उतरेगी भारतीय टीम 

संबंधित समाचार