हरदोई : शौर्य के लिए एसपी और एएसपी पश्चिमी को मिला रजत पदक
On

अमृत विचार, हरदोई। पुलिस महानिदेशक ने एसपी राजेश द्विवेदी और एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह को उनके शौर्य के लिए प्रशस्ति चिन्ह रजत पदक प्रदान किया है। शौर्य के लिए रजत पदक से नवाज़े जाने पर समूचे पुलिस महकमें में खुशी का माहौल है।
सीओ हरपालपुर सत्येन्द्र कुमार सिंह,सीओ हरियावां शिल्पा कुमारी, सीओ बिलग्राम सत्येन्द्र सिंह,सीओ बघौली विकास जायसवाल और सीओ सण्डीला अंकित मिश्रा ने ज़िले के पुलिस मुखिया को मिली इस उपलब्धि पर खुशी जताई है।
यह भी पढ़ें : उन्नाव : देह व्यापार की सूचना पर देर रात होटल में हुई छापेमारी