अयोध्या : जयपुरिया स्कूल के बच्चों ने बनाई मानव श्रृंखला 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, अयोध्या। प्रदूषण के प्रति बच्चों में जागरुकता लाने के लिये सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल ने मेरी सांस, मेरा हक कार्यक्रम के अंतर्गत अभियान चलाकर स्कूल परिसर में मानव श्रृंखला बनाई। शुभारंभ प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने समन्वयक डॉ. प्रगति श्रीवास्तव, शिक्षक-शिक्षिकाओं की उपस्थिति में प्रदूषण नियंत्रण करने की शपथ ग्रहण के साथ किया।

प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने कहा कि आज पूरा विश्व सहित हमारा देश भी पर्यावरण में बढ़ते हुये प्रदूषण की समस्या के जाल में फंसता चला जा रहा है, इसका कारण भी हम ही हैं। अब भी समय है हमें जागना ही होगा। समन्वयक डॉ. प्रगति श्रीवास्तव ने कहा कि वायु प्रदूषण का मुख्य कारण बढ़ती आबादी और औद्योगीकरण में भारी वृद्धि है।

स्कूल के बच्चों द्वारा हाथों में तख्ती लेकर मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। प्रशासनिक अधिकारी सतीश कुमार गुप्त, फजलुर्रहमान, अजय जायसवाल, प्रदीप यादव सहित स्कूल के समस्त शिक्षक-शिक्षकायें एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : साकेत कॉलेज के स्वयंसेवकों ने निकाली जागरूकता रैली

संबंधित समाचार