कासगंज : आश्रम के पास पेड़ पर लटकता मिला साधु का शव, हत्या या आत्महत्या ?

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

कासगंज, अमृत विचार। सिकंदरपुर वैश्य के गंगपुर निवासी साधु (35) का शव कादरगंज घाट आश्रम के पास पेड़ पर लटकता मिला। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे कादरगंज चौकी प्रभारी आबिद कुरैशी ने बताया कि बुधवार सुबह गंगा किनारे आश्नम के पास रुमसिंह उर्फ रुद्रनाथ निवासी गंगपुर थाना सिंकदरपुर वैश्य का शव पेड़ लटकता मिला है। 

आश्रम पर पूछताछ में पता चला है कि साधु कादरगंज घाट पर आश्रम में ही रहते थे और मानसिक रूप से परेशान थे। इनके परिजनों को सूचना भेज दी गई है। शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस के अनुसार, मामला प्रथम दृष्टया आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है।

ये भी पढ़ें :  कासगंज: नशेड़ी पिता ने चार बच्चों को गोरहा नहर में फेंका, परिवार में मचा कोहराम

संबंधित समाचार