Alaya Apartment Collapse: सपा नेता शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश से हो रही पूछताछ, बिल्डिंग में है पार्टनर
लखनऊ, अमृत विचार। लखनऊ में आलिया अपार्टमेंट हादसे में अभी तक 14 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। मौके पर 3 लोगों को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन अंतिम चरण में है। वहीं लखनऊ पुलिस ने इमारत गिरने के मामले में मेरठ की किठौर विधानसभा से विधायक शाहिद मंजूर के बेटे को हिरासत में लिया है। विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार धराशाई हुई इमारत में विधायक के बेटे की हिस्सेदारी में थी। इमारत बनने के बाद से दो फ्लैट भी विधायक के बेटे के नाम पर थे। लेकिन फिलहाल इमारत में इनके परिवार को कोई सदस्य नहीं रहता था।
मिली जानकारी के अनुसार वजीर हसन रोड पर जिस अपार्टमेंट में हादसा हुआ है, उस अपार्टमेंट की जमीन सपा विधायक शाहिद मंजूर के बेटे नवाजिश और उसके चचेरे भाई तारिक के नाम है। फायद यजदानी उर्फ सेठु से नवाजिश ने बिल्डर एग्रीमेंट किया था, जिसके बदले यजदान बिल्डर ने शाहिद मंजूर परिवार को दो फ्लैट दिए थे। बताया जा रहा है कि 12 फ्लैट बनाए गए और 10 का बैनामा नवाजिश और तारिक ने ही किया था।
ये भी पढ़ें -Alaya Apartment Collapse: अंतिम चरण में है रेस्क्यू ऑपरेशन, 3 जिंदगी बचाने को चल रहा अभियान