प्रदेश सरकार सभी जाति और धर्म के लोगों को पहुंचा रही है एक समान लाभ- हरदोई में बोलीं मंत्री रजनी तिवारी

प्रदेश सरकार सभी जाति और धर्म के लोगों को पहुंचा रही है एक समान लाभ- हरदोई में बोलीं मंत्री रजनी तिवारी

अमृत विचार, हरदोई। स्थापना दिवस के अवसर पर 24 से 26 जनवरी तक निवेश एवं रोजगार की थीम पर स्थानीय प्रेक्षागृह में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि राज्य उच्च शिक्षा मंत्री रजनी तिवारी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। कार्यक्रम के शुभारम्भ के अवसर मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा गरीब रेखा से नीचे यापन करने वाले सभी जाति एवं धर्म के लोगों को एक समान समस्त योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है।

 उन्होंने कहा सरकार द्वारा स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, पेयजल, सड़क आदि योजनाओं पर युद्व स्तर पर कार्य किया जा रहा है और इसके साथ ही गरीबों को प्रधानमंत्री ग्रामीण व शहरी आवास, पेंशन आदि विभिन्न योजनाओं के माध्यम से पात्र लाभार्थियों को लाभान्वि किया जा रहा है। कार्यक्रम में सण्डीला की विधायक अल्का अर्कवंशी तथा भाजपा जिलाध्यक्ष सौरभ मिश्र ने भी उपस्थित लोगों को सरकार की विभिन्न कल्याण योजनाओं के बारे में बताया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को जनपद में कराये जा रहे विकास कार्यो एवं भारत एवं प्रदेश सरकार की कल्याणकारी प्रधानमंत्री शहरी व ग्रामीण आवास, वृद्वावस्था, निरीश्रित महिला, दिव्यांग पेंशन आदि विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कराये गये लाभार्थियों के बारे में विस्तार से बताया तथा जनपद के मुख्य दर्शनीय स्थलों एवं उद्योगों की एक क्लिप के माध्यम से भी जानकारी दी।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि, विधायक, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी ने आवास, पेंशन आदि योजनाओं के लाभार्थियों को सहमति पत्र तथा कृषक योजना के तहत लाभान्वित कृषक को अनुदान पर ट्रैक्टर की चाबी प्रदान की। कार्यक्रम में बालिकाओं ने स्वागत व देश भक्ति गीत गाया तथा किदवई इण्टर कालेज के छात्रों द्वारा प्रदेश सरकार की योजनाओं पर आधारित खूबसूरत नाटक की मुख्य अतिथि सहित सभी ने प्रशंसा की। 

मंत्री ने वहां लगाए गए स्टालों का निरीक्षण भी किया। प्रेक्षागृह के चारों ओर लगभग 30 विभागों द्वारा लगाये गये स्टालों का अवलोकन किया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, मुख्य विका अधिकारी आकांक्षा राना, अपर जिलाधिकारी वन्दना त्रिवेदी, नगर मजिस्ट्रेट प्रशान्त तिवारी, एआरटीओ दया शंकर सिंह, डीडी कृषि डा. नन्द किशोर, सहायक निदेशक मत्स्य, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा. विनीता, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती, जिला प्रोबेशन अधिकारी सुशील कुमार सिंह, सहायक श्रमायुक्त सहित अन्य अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में पत्रकारों के लिए कोई दीर्घा नहीं आरक्षित की गई थी। अत्यधिक भीड़ हो जाने के कारण पत्रकार खड़े खड़े ही कार्यक्रम की कवरेज करते रहे। कार्यक्रम में अव्यवस्थाओं के चलते तमाम आगंतुकों को भी बैठने का स्थान नहीं मिला। विभिन्न विद्यालयों के बच्चों को सुबह जल्दी कार्यक्रम के लिए बुला लिया गया था। खान पान की व्यवस्था न होने के कारण देर तक चले इस कार्यक्रम में बच्चों को भूखे ही प्रतिभाग करना पड़ा। कार्यक्रम की अव्यवस्थाओं की चर्चा पूरे दिन चलती रही।

यह भी पढ़ें:-हरदोई की चेतना को राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने किया सम्मानित, लोगों ने दी बधाई

ताजा समाचार

बांग्लादेश ने चिन्मय कृष्ण दास सहित 17 लोगों के बैंक खातों से लेन-देन पर लगाई रोक 
ABVP ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 55 लाख से अधिक नए सदस्यों के साथ अब होगी नई शुरूआत
Love Sex and Dhokha : प्रेमिका को खिलाया मांस, गर्भपात के बाद छोड़ा... जानें क्या है पूरी कहानी
Kanpur Dehat: जुमे की नमाज के दौरान मस्जिदों के बाहर तैनात रहा फोर्स, सोशल मीडिया पर गलत पोस्ट पर कार्रवाई की चेतावनी
समांथा रुथ प्रभु के पिता का निधन, एक्ट्रेस पर टूटा दुखों का पहाड़...सोशल मीडिया पर दी जानकारी
बहराइच: ड्रोन की निगरानी में हुई जुमे की नमाज, नेपाल बॉर्डर से लेकर लखनऊ मार्ग तक पुलिस की रही नजर