अयोध्या: योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनें बेटियां : प्रो. शुचिता

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर साकेत कॉलेज में ज्ञानोदय व्याख्यान माला का हुआ आयोजन

अयोध्या: योजनाओं का लाभ लेकर आत्मनिर्भर बनें बेटियां : प्रो. शुचिता

अमृत विचार, अयोध्या। वीएनकेबी पीजी कॉलेज अकबरपुर की प्राचार्य प्रो. शुचिता पांडेय ने कहा कि सरकार बालिकाओं की बेहतरी के लिए तमाम योजनाएं चला रही है। बेटियों को बालकों के समान ट्रेनिंग दी जानी चाहिए। साथ ही बेटियों को योजनाओं का सदुपयोग कर आत्मनिर्भर बनना चाहिए।

मंगलवार को उन्होंने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर साकेत महाविद्यालय में आयोजित व्याख्यान माला को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित किया। अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अभय कुमार सिंह ने कहा कि भारत सरकार ने वर्ष 2008 में  24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस घोषित किया था, जिसका महिला सशक्तिकरण के रूप में स्पष्ट प्रभाव दिख रहा है। आज बेटियां ई-रिक्शा से लेकर जमीन से लेकर माउंट एवरेस्ट तक का सफर तय कर रही हैं। 

वहीं कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने भी अपने विचार रखे और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषयक नुक्कड़ नाटक मंचित किया। आयोजन मिशन शक्ति संयोजिका बीएड विभागाध्यक्ष प्रो. प्रतिभा राय के नेतृत्व में हुआ। इस दौरान मुख्य नियंता प्रो. अनिल सिंह, छात्र कल्याण अधिकारी प्रो. बीडी द्विवेदी, कॉलेज शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रो. ओपी यादव, प्रो. कविता सिंह, प्रो. उपमा वर्मा, प्रो. रचना सिन्हा, प्रो. अंशु त्रिपाठी, प्रो. वंदना जायसवाल, प्रो. आशुतोष सिंह, डॉ. रिचा पाठक, डॉ. रमेश प्रताप सिंह, डॉ. नागेंद्र प्रताप सिंह, डॉ. रीता सिंह मौजूद रहीं।

ये भी पढ़ें- सुलतानपुर: डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में सभी करें सहयोगः डीपीएम

ताजा समाचार

शेर, चीता, टाइगर को खिलाई गई विटामिन की गोलियां, चिंपांजी ने ओढ़ा कंबल
कानपुर में वसूली के आरोप में कथित पत्रकारों पर FIR: पीड़ित ने कहा- अगर नहीं हुई कार्रवाई तो आत्महत्या कर लूंगा
रॉबिन उथप्पा का बड़ा दावा-विराट कोहली ने समाप्त किया युवराज सिंह का करियर!
चित्रकूट में चकबंदी लेखपाल निलंबित, एक का रोका गया वेतन: जिलाधिकारी ने कामों में लापरवाही पर जताई नाराजगी
कानपुर में नौकरी का झांसा देकर दो युवकों ने युवती की लूटी आबरू: सूनसान जगह पर ले जाकर की वारदात, विरोध करने पर हाथ-पैर बांध कर पीटा
Good News: मात्र 9 रुपए में मिलेगा भरपेट भोजन, CM योगी ने की 'मां की रसोई' का उद्घाटन, गुणवत्ता और स्वच्छता की तरीफ भी की