बहराइच: पुलिस और एसएसबी ने बार्डर पर किया संयुक्त मार्च

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

गणतंत्र दिवस और विधान परिषद चुनाव को लेकर अलर्ट  

अमृत विचार, मोतीपुर/ बहराइच। भारत नेपाल सीमा पर मंगलवार को एसएसबी और मोतीपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त फ्लैग मार्च किया। सीमा पर आने जाने वाले लोगों की जांच कर ही प्रवेश दिया गया। यह सघन जांच विधान परिषद चुनाव के मतगणना तक जारी रहेगी।

गणतंत्र दिवस व विधान परिषद चुनाव को लेकर मोतीपुर पुलिस तथा एसएसबी की संयुक्त टीम द्वारा सीमा पर सतर्कता बरती जा रही है। मोतीपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह की अगुवाई मे एसएसबी 59 वी बटालियन के लौकाही बीओपी के कंपनी कमांडर प्रदीप घोष के नेतृत्व में एसएसबी तथा पुलिस की संयुक्त टीम ने नेपाल आने जाने वाले लोगों के सामानों की गहन जांच की। संयुक्त टीम द्वारा भारत नेपाल सीमा के लौकाही बार्डर से सुबरातीपुरवा तक पैदल पेट्रोलिंग की। उसके बाद मोतीपुर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बलईगांव बीओपी के कंपनी कमांडर देशराज सहित संयुक्त टीम द्वारा बलईगांव से फुटहा चौकी तक पेट्रोलिंग की गई। 

इसी क्रम में लांबी बीओपी के कंपनी कमांडर मदनलाल के साथ संयुक्त टीम ने भारत नेपाल सीमा पर पेट्रोलिंग की। पुलिस टीम  तथा एसएसबी की संयुक्त टीम ने आने जाने वालों की सघन चेकिंग की गयी। इस दौरान उपनिरीक्षक विपिन सिंह, हेड कांस्टेबल अमित मिश्रा, कांस्टेबल विपिन सिंह, कामता प्रसाद, मनोज कुमार, एसएसबी हेड कांस्टेबल रूपेश भोसले, एसएसबी जवान विजय कुमार, मुकेश महतो, विजय कुमार यादव, अमित कुमार आदि सहित एसएसबी और मोतीपुर पुलिस की संयुक्त टीम शामिल रही ।

ये भी पढ़ें -बहराइच: सीबीआई जांच और मृतक आश्रित के मुआवजे को लेकर भीम आर्मी का धरना

संबंधित समाचार