Kanpur के जाम ने ली महिला की जान, दामाद संग ऑटो से इलाज कराने जा रही थी हैलट

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

कानपुर के हैलट अस्पताल के सामले जाम में फंसकर महिला की मौत हो गई। वह दामाद संग ऑटो से इलाज कराने के लिए हैलट अस्पताल जा रही थी। गुस्साए परिजनों ने कार को तोड़ा।

कानपुर के हैलट अस्पताल के सामले जाम में फंसकर महिला की मौत हो गई। वह दामाद संग ऑटो से इलाज कराने के लिए हैलट अस्पताल जा रही थी। गुस्साए परिजनों ने कार को तोड़ा।

कानपुर, अमृत विचार। सोमवार को शहर में लगा जाम एक जिंदगी को लील गया। कार ने गंभीर मरीज को हैलट ले जा रही ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे भीषण जाम लग गया। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ। इसके बाद उन्हें इमरजेंसी पहुंचाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।   

दिल्ली निवासी रवि कुमार शास्त्री नगर निवासी एक रिश्तेदार के घर आए थे। जहां सोमवार देर शाम अचानक बुजुर्ग महिला का स्वास्थ्य खराब हो गया। रवि परिवार के अन्य सदस्यों के साथ उन्हें उपचार के लिए ऑटो से हैलट ले जा रहे थे। इस दौरान ऑटो चालक ने जैसे ही हैलट गेट की तरफ अपनी ऑटो मोड़ा मोतीझील की ओर से आ रही कार ने उसमें टक्कर मार दी।

जिससे दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। जिससे इस कुछ ही मिनट में भीषण जाम लग गया। सूचना पर मौके पर पहुंची हैलट चौकी की पुलिस दोनों पक्षों को समझा बुझा कर चौकी ले गई। जहां उसे परिजन बुजुर्ग महिला को इमरजेंसी लेकर पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कार चालक रतनलाल नगर निवासी पुनीत का नाम पता नोट करने के बाद उसे छोड़ दिया गया। स्वरूप नगर थानाप्रभारी राजेश शर्मा का कहना है कि इस बारे में मुझे कोई जानकारी नहीं है।

संबंधित समाचार