Joshimath Crisis: जोशीमठ की निगरानी कर रहा CM धामी का विशेष प्रतिनिधिमंडल
चमोली (जोशीमठ), अमृत विचार। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विशेष प्रतिनिधिमंडल जोशीमठ में राहत एवं पुनर्वास कार्य की निगरानी के लिए जमे हुए हैं। सरकार की ओर से प्रभावितों के लिए जरुरत का सामान मुहैया कराया जा रहा है।
उधर, बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जोशीमठ में राहत कार्य की समीक्षा की और अधिकारियों को प्रभावित लोगों को हर प्रकार की सहायता प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
वहीं, डीएम हिमांशु खुराना ने बताया कि जो पूर्वनिर्मित झोपड़ियां बन रही हैं, उनका निरीक्षण करने पहुंचे। हमने संबंधित एजेंसियों को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही ढाक में भी जो पूर्वनिर्मित झोपड़ियां बननी हैं, उसमें भी कम समय में काम को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं।
यह भी पढ़ें- Uttarakhand News: किशोरी से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, केस दर्ज - Amrit Vichar
