CM योगी की समीक्षा बैठक में शामिल हुए हरदोई के जनप्रतिनिधि, मंत्री नितिन ने गिनाईं कई प्रमुख समस्याएं
हरदोई, अमृत विचार। आज राजधानी लखनऊ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हरदोई के जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक का आयोजन किया। जिसमें मंत्री नितिन अग्रवाल समेत जिले के कई जनप्रतिनिधि और विधायक शामिल हुए। नितिन अग्रवाल ने सांडी पक्षी विहार को पर्यटन केंद्र, रद्दे पुरवा रोड को चौड़ीकरण व कृषि महाविद्यालय मैं शैक्षिक सत्र शुरू की जाने की मांगों को प्रमुखता से रखा। जिस पर मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया कि इन सभी मांगों को पूरा किया जाएगा।
राज्य मंत्री नितिन अग्रवाल ने बताया कि सोमवार को प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ से उन्होंने भेंट की और उनके समक्ष जिले की प्रमुख समस्याओं को रखा। बताया कि जिले को दिल्ली राजधानी की भांति लखनऊ में राज्य राजधानी क्षेत्र से जोड़ने की मांग उठाई। इसके अलावा सांडी पक्षी विहार को पर्यटन केंद्र बनाए जाने ब घोषित किए जाने की मांग को रखा । शहर के कृषि महाविद्यालय में शिक्षा सत्र शुरू किए जाने की मांग को रखा। ताकि बड़ी संख्या में छात्र लाभान्वित हो सकें और इसका फायदा उठा सकें। बताया कि शहर की रद्धे पुरवा सकतपुर रोड जो काफी पतली है और इस पर आबादी लगातार बढ़ती जा रही है। इस मार्ग को डामरीकरण चौड़ीकरण किए जाने की मांग को प्रमुखता से रखा। इसके साथ ही क्षेत्र पंचायत में मनरेगा की योजना शुरू किए जाने संबंधी चर्चा की। कहा कि यह सभी मांगे जनकल्याण से जुड़ी हैं और इन पूरा होने से जनमानस को और जनपद को काफी फायदा होगा।
रुइया गढ़ी को पर्यटन केंद्र बनाए जाने की मांग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आयोजित मंडलीय समीक्षा बैठक में सवायजपुर विधानसभा के विधायक माधवेन्द्र प्रताप सिंह रानू ने अपने विधानसभा क्षेत्र 154 सवायजपुर सहित जनपद की प्रमुख मांगों के प्रस्ताव पत्र सौंपे। उन्होंने अमर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व.राजा नरपति सिंह जूदेव जी के रुइया गढ़ी माधौगंज स्मारक स्थल को पर्यटन के रूप में विकसित करते हुए वहां पहुंचने के लिए सीएम योगी को आमंत्रित किया है।
ये भी पढ़ें -आसमान से भी चमकती दिखाई देगी अयोध्या, फसाड लाइट से रोशन होंगे प्राचीन मंदिर
