गरमपानी: ढोकाने वाटरफॉल में आवाजाही प्रतिबंधित करने की उठी मांग

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

गरमपानी, अमृत विचार। अल्मोड़ा हल्द्वानी हाइवे से सटे सुप्रसिद्ध ढोकाने वाटरफॉल क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों, शराब पीकर हो हल्ला तथा अश्लील हरकतों का आरोप लगा ग्रामीणों ने रोष जताया है। वाटरफॉल से सटी जमीन को खुर्दबुर्द किए जाने का अंदेशा जता राजस्व उपनिरीक्षक के माध्यम से कुमाऊं आयुक्त को ज्ञापन भेजा गया है। चेताया है कि यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाया गया तो फिर ग्रामीण आंदोलन को बाध्य होंगे।

ढोकाने वाटरफॉल से सटे कुलगाड़ व समीपवर्ती गांव के बाशिंदों ने राजस्व उपनिरीक्षक मोहम्मद शकील को ज्ञापन सौंपा। बताया कि वाटरफॉल क्षेत्र में आए दिन बाहरी लोग शराब पीकर उत्पात मचा रहे हैं। अश्लील हरकतें की जा रही हैं। वाटरफॉल के समीप से ही गांवों को जाने वाला रास्ता है तथा इंटर कॉलेज में अध्ययनरत नौनिहाल भी इसी रास्ते से आवाजाही करते हैं।

वहीं समीप ही आईटीआई भी स्थित है। वाटरफॉल क्षेत्र में शराब पीकर पहुंच रहे लोगों के अश्लील हरकतें किए जाने से बच्चों में गलत संदेश जा रहा है। कई बार रोकने के बावजूद अराजक तत्व मनमानी पर आमादा हैं। ग्रामीणों ने मामले में कठोर कार्यवाही किए जाने तथा वाटरफॉल में प्रवेश प्रतिबंधित किए जाने की मांग उठाई है। राजस्व उपनिरीक्षक मोहम्मद शकील के अनुसार ज्ञापन उच्चाधिकारियों को भेज दिया गया है।

संबंधित समाचार