मथुरा: नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर DM-SSP ने अधिकारियों को दिलाई यातायात नियमों की शपथ 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नेताजी सुभाष चंद बोस की जयंती पर दिलाई सीट बेल्ट और हैलमेट के प्रयोग की शपथ

मथुरा, अमृत विचार।  नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर DM-SSP ने अधिकारियों को यातायात नियमों की शपथ दिलाई। जनपदवासियों को सड़क सुरक्षा/यातायात नियमों के लिये जागरुक किया गया। साथ ही करीब एक किलोमीटर की मानव श्रृंखला भी बनाई गई। मानव श्रृंखला में प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी, अधिवक्ताओं के अलावा स्कूली बच्चों, एनसीसी के बच्चों ने लिया बढचढ कर हिस्सा लिया।

इस दौरान जिलाधिकारी पुलकित खरे ने कहा कि हमें दोपहिया वाहन पर हेलमेट और चौपहिया वाहन में सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने कहा कि सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग पुलिस से बचने के लिए नहीं बल्कि खुद की सुरक्षा के लिए है। लोगों को अपनी मानसिकता बदलनी होगी। दुर्घटना में सीट बेल्ट और हैलमेट जान तो बचाता है गंभीर चोट लगने से भी बचाता है। 

ये भी पढ़ें- मथुरा: नकली नोटों के साथ गिरफ्तार हुए तीनों आरोपियों को मिली जमानत

संबंधित समाचार