बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार को स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद ने बताया ढोंग, कहा- सच्चे हैं तो भरें जोशीमठ की दरारें

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। बागेश्वरधाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के चमत्कारों को लेकर देश भर में बहस जारी है। इसके बीच ज्योतिष्पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने धीरेन्द्र शास्त्री के चमत्कारों को ढोंग करार दिया है। उन्होंने धीरेंद्र के दावे पर सवाल सवाल उठाए हैं। मीडिया की तरफ से पूछने गए सवाल के जवाब में ज्योतिष्पीठाधीश्वर ने कहा कि कहा कि इसे बढ़ावा नहीं दिया जाना चाहिए।ज्योतिष्पीठाधीश्वर ने कहा कि चमत्कार दिखाने वाले धीरेंद्र शास्त्री अगर सच्चे चमत्कारी हैं तो जोशीमठ के मकानों में आ गई दरारों को भर दें, हम उनका स्वागत करेंगे।

माघ मेले में आए कई संतों ने बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार को सनातन संस्कृति के विरुद्ध बताया। उनका कहना है कि सनातन धर्म कभी पाखंड और अंधविश्वास को बढ़ावा नहीं देता। संतों ने एक स्वर में बागेश्वर धाम के धीरेंद्र शास्त्री के चमत्कार को अंधविश्वास करार दिया। संतों का कहना है कि सनातन धर्म हमेशा पाखंड और अंधविश्वास से परे सुखी समाज की अवधारणा प्रस्तुत करता है। इस तरह की झाड़-फूंक से धर्म को नहीं अंध विश्वास को ही बढ़ावा मिलता है। इस पर रोक लगनी चाहिए।

ये भी पढ़ें -SC ने CM योगी आदित्यनाथ के खिलाफ याचिका खारिज की, जानें पूरा मामला 

संबंधित समाचार