Joshimath Crisis: होटलों को ढहाने की कार्रवाई जारी, असुरक्षित मकानों को न गिराने के लिए प्रभावित अड़े
जोशीमठ. अमृत विचार। जोशीमठ के लगातार हालात को देखते हुए प्रशासन की ओर से कार्रवाई जारी है। कहीं पर प्रशासन की ओर से होटलों को गिराने का काम किया जा रहा है तो कहीं पर प्रभावित अपनी मांगों को लेकर अड़े हुए हैं। मनोहरबाग के प्रभावित असुरक्षित मकानों के ध्वस्तीकरण को लेकर नाराजगी जता रहे हैं जिसको लेकर प्रभावितों की ओर से प्रशासन पर सवाल खड़े किए गए हैं, जिसके बाद प्रशासन ने काम रुकवा दिया है। फिलहाल, प्रशासन की ओर से दो होटल माउंट व्यू और मलारी इन को ढहाने का काम जारी है।
यह भी पढ़े- अल्मोड़ा: ग्रामीण क्षेत्रों में जीवंत है ओखल कूटने की परंपरा - Amrit Vichar आपको बता दें, जोशीमठ शहर में दरार वाले भवनों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। सबसे बड़ी बात ये है कि अब इस सूची में 14 और भवन जुड़ गए हैं। जिससे दरार वाले भवनों की संख्या अब 863 हो गई है। वहीं, प्रशासन की ओर से 181 भवनों को पूरी तरह से असुरक्षित घोषित कर दिया गया है।
वहीं, सचिव आपदा प्रबंधन डॉ. सिन्हा ने बताया कि प्रभावित किरायेदारों को भी 50 हजार रुपये की सहायता राशि सरकार की ओर से उपलब्ध कराई जा रही है। ताकि घर खाली करने के बाद सामान ढुलाई में उनको मदद पहुंचाई जा सके।
यह भी पढ़ें- देहरादूनः भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति को और सख्त बनाया जाएगा- CM धामी - Amrit Vichar