हैदराबाद में आग की चपेट में आई इमारत से एक व्यक्ति का कंकाल मिला 

हैदराबाद में आग की चपेट में आई इमारत से एक व्यक्ति का कंकाल मिला 

हैदराबाद। हैदराबाद में कुछ दिन पहले भीषण आग की चपेट में आई एक वाणिज्यिक इमारत से एक व्यक्ति का कंकाल बरामद हुआ है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस की एक विज्ञप्ति में बताया गया कि अज्ञात व्यक्ति की हड्डियों को शनिवार को पोस्टमॉर्टम के लिए यहां स्थित सरकारी गांधी अस्पताल भेजा गया, ताकि मौत के सटीक कारण का पता चल सके। विज्ञप्ति में कहा गया कि पोस्टमॉर्टम के बाद नमूने फॉरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला में विश्लेषण के लिए भेजे जाएंगे।

इसमें बताया गया कि 19 जनवरी को लगी आग के कारण इमारत में और भी लोगों के शव होने की आशंका के मद्देनजर कदम उठाए जा रहे हैं। विज्ञप्ति में कहा गया, विशेषज्ञों का कहना है कि यह इमारत कभी भी ढह सकती है। इसके आधार पर पास की इमारतों के मालिकों/किराएदारों से आगामी सूचना तक अपने-अपने परिसर खाली करने को कहा गया है।

इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि इमारत से मिला झुलसा कंकाल किस व्यक्ति का है, यह पता लगाने के लिए डीएनए जांच की आश्यकता है। पुलिस ने शुक्रवार को कहा था कि इमारत में तीन लोगों के फंसे होने की आशंका है।

बचाव और राहत अभियान में शामिल कर्मी उस दिन इमारत के अंदर नहीं जा सके थे, क्योंकि इमारत ढहने की आशंका थी। सात घंटे के लंबे अभियान के बाद आग पर काबू पाया जा सका था। अधिकारियों ने भीषण गर्मी और धुएं को देखते हुए कहा था कि यदि कोई व्यक्ति इमारत में फंसा है, तो उसके बचने की संभावना न के बराबर है।

ये भी पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन की मेजबानी करेगा चुनाव आयोग,  23 और 24 जनवरी को आयोजित होगा सम्मेलन