केन्या में नौका पलटने से तीन लोगों की मौत, 15 विदेशी नागरिकों समेत 29 लोग थे सवार

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On


नैरोबी। दक्षिण-पूर्वी केन्या में पर्यटकों को ले जा रही एक नौका के शनिवार को पलट जाने से उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति लापता हो गया। पुलिस ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि करीब दो दर्जन लोगों को बचा लिया गया है। नौका के डूबने के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है। 

उन्होंने बताया कि नाव में 15 विदेशी नागरिकों समेत 29 लोग सवार थे और यह वाटामु मरीन नेशनल पार्क एंड रिजर्व में पलट गई, जो मोम्बासा के उत्तर में तट के पास एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल है। मालिंदी सब काउंटी के पुलिस उप कमांडर सोलोमन ओदेरो के मुताबिक, नौका में सवार 25 लोगों को बचा लिया गया है।

 उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है। ओदेरो ने इन खबरों को खारिज कर दिया कि नाव में क्षमता से अधिक लोग सवार थे। नाव में सवार विदेशी नागरिकों की राष्ट्रीयता अभी सार्वजनिक नहीं की गई है।

ये भी पढ़ें:- America: जो बाइडेन के आवास की न्याय विभाग ने ली 13 घंटे तलाशी, खुफिया दस्तावेज बरामद

संबंधित समाचार