Lucknow Airport को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला युवक गिरफ्तार, पूछताछ में जुटी पुलिस

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट (अमौसी एयरपोर्ट) को किसी अंजान व्यक्ति ने बम से उड़ाने की धमकी दी है। इस धमकी के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और पुलिस अलर्ट मोड पर आ गई। इसके बाद पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई। इस दौरान पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है, जिससे वह पूछताछ कर रही है।

लखनऊ एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी 112 नंबर पर मिली थी। इस धमकी के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया और पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली और धमकी देने वाले के संबंध में जानकारी जुटानी शुरू की। इस दौरान पुलिस ने धमकी देने वाले का पता लगाया और उसे हिरासत में लिया। 

पुलिस के मुताबिक, पकड़ा गया युवक विक्षिप्त है। उससे पूछताछ की जा रही है। इसी के साथ पुलिस को ये भी शक है कि ये किसी शरारती तत्व की हरकत है। सरोजिनी नगर कोतवाल संतोष कुमार आर्य के मुताबिक पकड़ा गया युवक मानसिक विक्षिप्त है। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। 

पुलिस ने हाई अलर्ट किया घोषित
लखनऊ एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है। प्रदेश में इस समय 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस की तैयारियां चल रही है, ऐसे में मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने हाई अलर्ट घोषित कर दिया है। सड़क से लेकर सार्वजनिक स्थानों तक हर संभावित तरीके व एंगल से चेकिंग शुरू कर दी गई है। सभी आने जाने वालों पर पूरा ध्यान रखा जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-पति ने पत्नी के प्रेमी की धारदार हथियार से गला काटकर की हत्या, फिर शव के 20 टुकड़े कर झाड़ियों में फेंका, पुलिस का खुलासा

संबंधित समाचार